करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
करैरा /मगरोनी।मध्यप्रदेश में 2023के चुनाव आ चुके हैं करेरा से उप चुनाव मे बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और प्रागीलाल जाटव को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया और विधायक प्रागीलाल जाटव कांग्रेस से चुनाव जीते और लेकिन जनता के विश्वास में आजकल खरे नहीं उतर रहे बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक …