ग्वालियर।चित्रकूट में पत्रकार रैली निकालेंगी,मप्रश्रपसं के चित्रकूट अधिवेशन में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग पुन: उठाई जाएंगी-शरद जोशी
ग्वालियर।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरदजोशी ने बताया कि संगठन का दो दिवसीय अधिवेशन 31मार्च व 1अप्रैल 2023 को आध्यात्मिक और ऐतिहासिक नगरी चित्रकूट में आयोजित किया गया है। अधिवेशन…
चित्र
ग्वालियर। अखिल भारतीय परिसंघ का गोलमेज सम्मेलन 19 मार्च 2023 को ।
ग्वालियर में गोलमेज सम्मेलन 19 मार्च 2023 को गवालियर । अखिल भारतीय  परिसंघ मध्य प्रदेश जिला ग्वालियर का गोलमेज सम्मेलन ग्वालियर रोशनी घर श्रम कल्याण केंद्र पर 19 मार्च 2023 को 11:00 से आयोजित किया जा रहा है प्रेस कांफ्रेंस में यह  जानकारी जयंतीलाल  जाटव एडवोकेट प्रांतीय प्रवक्ता एवं नरेंद्र चौधरी …
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा , टिकिट कांग्रेस व भाजपा में बिकते है बसपा में नहीं By Anil Sharma Published: 15th Mar, 2023 at 11:49 PM ग्वालियर।  प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है ओर क्षेत्रों में निकलकर जनता को अपने पक्ष में करने में जुट गए है। …
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
ग्वालियर।ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के डायरेक्टर नीरज जैन और अध्यक्ष निर्मला त्रिपाठी जी ने बताया की 25 अप्रैल को ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के चुनाव होने जा रहे है जिसमे रॉयल एन ब्यूटी पार्लर की ऑनर रेखा सैन जी ने सचिव पद के लिए फ़ॉर्म भर दिया है रेखा जी ने बताया की बो पिछले 20 साल से पार्लर ला…
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
दिल्ली। एम एस बिशौटिया 9425734503 दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि बचपन में उनके पिता ने उनका यौन शोषण किया है मालीवाल ने कहा कि बचपन में वो अपने पिता की हरकतों से इतनी आजिज आ गई थीं कि वो घर पर डरकर रह…
चित्र
डबरा । ट्रेन की चपेट में आने से अधेर की कटने से मृत्यु पुलिस ने मृतक का मर्ग कायम व पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप शव।
डबरा। शहर के वन खंडेश्वर मंदिर के पास  ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई बताया जा रहा कि उसकी उम्र लगभग 58 के करीब है सिटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने फोटू सोशल मीडिया पर शेयर किया तो मृतक के परिजन सिटी थाने पहुंचे तो  पता चला मृतक लाखन सिंह…
चित्र