डबरा ।( पंचमहलकेसरीअखबार, ) मृतक के मुद्दे को उठाया जायेगा राज्य सभा में और केसे हुई मौत सीबीआई जांच कराने की मांग रखी जायेगी आर्थिक सहायता के लिए भी मांग करेंगे --सांसद सोमप्रकाश

डबरा।दो अप्रैल को एससी-एसटी एक्ट को पुनःलागू करने  को  लेकर भारत बंद के समय अज्ञात लोगों ने उपद्रव दौरान मेरे बेटे की मौत हो गई, लेकिन अभी तक पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है, जिससे पता नहीं चल पा रहा है कि उनके पुत्र की मौत कैसे हुई है। यह बात मृतक विमल के पिता हरनारायण ने शुक्रवार को केरल के माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) सांसद सोमप्रकाश से कही। शुक्रवार को सांसद सोमप्रकाश सिमरिया गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। राज्यसभा सांसद सोमप्रकाश ने पंचमहलकेसरी अखबार से कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी इसके लिए उच्च सदन में इस मुद्दे को उठाया जाएगा। निश्चित ही यह घटना निंदनीय है। मृतक का 11 माह पहले विवाह हुआ था। मृतक के बड़े भाई मुकेश ने बताया कि उसके बहनोई ने  सूचना दी थी कि पिछोर तिराहे के पास विमल को गोली लगी है तब पता चला। इसके बाद अयोध्या कॉलोनी में हुए घायल के घर पहुंचे और घटना प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। एसडीएम से भी मुलाकात की। उनके साथ सेंट्रल कमेटी मेंबर सीपीआईएम वीजो कृष्णण, जनरल सेकेट्री स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया विक्रम सिंह, राज्य सचिव सीपीआईएम जसविंदर सिंह, अखिलेश यादव , तहसील सचिव अशोक उपाध्याय, रामगोपाल सेन आदि शामिल थे। उधर एडीशनल एसपी राजेश त्रिपाठी ने पंचमहलकेसरी को बताया कि अभी तक पीएम रिपोर्ट मृतक के परिजनों को नहीं दी। जल्द ही उन्हें रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
मैथिलीशरण गुप्त जी की पुण्यतिथि पर विशेष ,डबरा में कई सामाजिकसंगठनों द्वारा पुण्यतिथि मनाई गई ।
चित्र
22अक्टूबर 19 को  जनसंपर्क आयुक्त को छोटे मझोले अखबारों की समस्यों को लेकर  दिया जायेगा ज्ञापन।
चित्र
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के लिए सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराएं-- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ एवं यूनिटी आॅफ मूलनिवासी का 31 वा विशाल मध्य प्रदेश राज्य अधिवेशन 16 अक्टूबर 22 को ग्वालियर में ।
चित्र