पंचमहलकेसरीअखबार
डबरा ।भीम आर्मी की डबरा इकाई ने 27 सितंबर 2019 कोजिला शिवपुरी थाना सिरसौद भावखेड़ी गांव में वाल्मिक समाज के दो मासूम बच्चे खुले मै शौच करने गये तो रामेश्वरं एव हाकिम यादव द्वारा बच्ची से रेप करने की कोशिश की तो उसके भाई ने विरोध किया तो दबंगो द्वारा लाठीयो से बहुत बेहरेमी से हत्या की गई ऐसे लोगों को फासी की संजा दे इसके विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन व बाल्मिक समाज के लोगों की तरफ से डबरा तहसीलदार नवनीत शर्मा को ज्ञापन दिया ज्ञापन देनेवालो मे मुख्य रुप से दिनेश मौर्य जिला सचिव परबेन्द्र (घोरपडे)ब्लॉक प्रभारी अरबेन्र्द बौहरे ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश सिसोदिया उपाध्यक्ष
कृष्णा कदम उपाध्यक्ष सतीश जाटव जी,धीरू मौर्य,,बन्टी,,राहुल, राघबेन्द्र विजय वाल्मिक जीनरोतम वाल्मिक जीसोनू वाल्मिक जी आदि।