हत्या के मामले में ग्राम  पंचायत सरपंच ,सह सचिव से लेकर जिला कलेक्टर पर एफ आई आर दर्ज करने व उचित मुआवजा न्याय दिलाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन ।

 


भीम आर्मी व अनुसूचित जाति के तामम संगठन के संयुक्त तत्वावधान मे 30सितंबर 19को बच्चौ को न्याय दिलाने शिवपुरी मे विशाल उग्र जन आंदोलन कर शिवपुरी कलेक्टर को राष्ट्रपति के ज्ञापन दिया जायेगा ।


पंचमहलकेसरीअखबार


भोपाल।भीम युवा संगठन मध्यप्रदेश के बैनर तले शनिवार 27सितम्बर 19को मान.राष्ट्रपति ,मान.प्रधानमंत्री ,मान.राज्यपाल म.प्र., मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम जिला कलेक्टर तरुण पिथोरे भोपाल को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें शिवपुरी जिला के थाना सिरसोद के अंतर्गत ग्राम भाव खेड़ी में यादव समाज के दबंग लोगों द्वारा मासूम बच्चों की हत्या कर दी थी यह मासूम बच्चे अनुसूचित जाति वर्ग से बाल्मिक समाज के रोशनी बाल्मिक12वर्षअविनाश बाल्मिक10वर्ष  की रोड पर खुले में शौच करने के दौरान बच्ची के साथ घिनौना कम करने की कोशिश  अविनाश चिल्लाने कि कोशिश की तो हाकिम यादव एवं रामेश्वर यादव ने लाठी से पीट-पीटकर दोनों मासूमों की नर्वस हत्या मौके पर कर दी दोनों बच्चो को मारते हुये रहागीरो वगांव के लोगो ने देखा यादव समाज के लोग व उनकी महिलाएं उस गांव मे अनुसूचित जाति के रहेने वालो से जातिगत भेदभाव रखती है पीने के हैण्डपाप पर भी पानी तक भी नही पीने देते ग्रामीण सूत्रो से  जानकारी मे बताया जा रहा है की यादव समाज की महिलाएं व दंबग लोग जातिवाद करते है बच्चो की हत्या होने के बाद जो प्रशासन ने घोषणा की थी उसे आज तक पीड़ित परिवार का स्वच्छता अभियान मिशन में शौचालय की राशि व प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि प्रदान नहीं की गई और ना ही सूची में नाम दिया इसलिए पीड़ित परिवार ने शौचालय और ना ही आवास  के लिये राशि मंजूर नही की गई इस घटना से संगठन ने मांग की है कि जिला प्रशासन में कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरपंच सह सचिव एवं सचिव पर भी लापरवाही की है इसलिये संगठन ने सरपंच से जिला कलेक्टर जेसे अधिकारियों व विरुद्ध भी एफ. आई.आर. पीड़ित परिवार के लिए शासन प्रशासन से एक करोड़ का मुआवजा दिए जाने की बा न्याय दिलाने की मांग की गई चार बिंदुओं को लेकर शनिवार को ज्ञापन दिया गया राज्य व केंद्र सरकार की 15 दिन में अल्टीमेटम दिया है अगर समय पर मांग नहीं मानी गई तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदार शासन प्रशासन एवं जिला कलेक्टर मध्य प्रदेश सरकार होगी ज्ञापन देने वाले भीम युवा संगठन मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष तोरण सिंह अहिरवार हेमतदोहरे,प्रदेशसचिव भीम युवा संगठन ,जीतेद्र अहिवार,छात्र बिग भीम युवा संगठन इंजीनियर दिनेश अहिरवार ,पीएस ,पहलवानसिह, नागेश नरवरिया ,बाबूलाल भारती ,मनोज ,सोनू सैकड़ो कार्यकर्त मौजूद थे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र