क्या शिवराज सरकार द्वारा नये जिले बनाने से प्रदेश टुकड़े-टुकड़े हो गया भूपेन्द्र गुप्ता

पंचमहलकेसरीअखबार



भोपाल।प्रदेश काग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कतिपय भाजपा नेताओं के उस बयान की घोर निंदा की है ,जिसमें उन्होंने आशंका जाहिर की थी कि भोपाल को दो नगरनिगम बनाने से प्रदेश टुकड़े -टुकड़े हो जायेगा।गुप्ता ने इसे भाजपा की गहन हताशा बताया है और आग्रह किया है कि वे 5साल तक सत्ता के स्वप्न न देखें।जनता ने उन्हें 5साल के लिये खारिज किया है।गुप्ता ने नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया है कि अगर एक बडी नगर निगम को दो बनाना बंटवारा है तो एक जिले को तोड़कर दो जिले बनाना क्या था।नयी तहसीलें बनाना क्या था। तत्कालीन मुख्यमंत्री यह बंटवारा क्यों कर रहे थे,और आप केबिनेट में रहते हुये खामोश क्यों थे।गुप्ता ने बताया कि ऐसे निर्णयों का उद्देश्य प्रशासनिक डिलिवरी सिस्टम को प्रभावी बनाना है,और उसमें राजनीती ढूंढने वाले नेता वही हैं जिन्होंने 15 साल  के सत्ताकाल को जनता की सेवा करने के बजाय  सत्ता सुंदरी के साथ मधुयामिनी में जाया कर दिया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र