एमपीसीए चुनाव में एक सूत्र में बंधकर काम करने की परम्परा जारी रहेगी।पूर्वसासदज्योतिरादित्य सिंधिया

इंदौर. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी के लिए इंदौर में चुनाव हुआ। एसोसिएशन के 19 में से 14 पदों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया,समर्थित प्रत्याशी सिंगल हैं. शेष पांच पदों के लिए प्रत्याशियों के बीच मुक़ाबला है।एमपीसीए के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिरादित्य चुनाव के दौरान मौजूद रहे। प्रदेश की राजनीति में हाशिए पर चल रहे सिंधिया का दर्द छलका जब उन्होंने कहा राजनीति के मैदान में भी स्पोर्ट्समेन स्प्रिट की ज़रूरत है।


लोढ़ा कमेटी की सिफारिश और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तीन साल के अंतराल पर एम पी सी ए का चुनाव हुआ. चुनाव में हिस्सा लेने एमपीसीए के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे.सुबह एमपीसीए की AGM के बाद दोपहर 2 बजे से मतदान शुरू हुआ. कार्यकारिणी के 19 में से मात्र 5 पदों पर मुक़ाबला है. शेष पदों पर सिंधिया समर्थक निर्विरोध हैं.
राजनीति में भी खेल भावना की ज़रूरत
अनौपचारिक चर्चा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा खेल के मैदान में वो राजनैतिक बात नहीं करते. साथ ही कहा राजनैतिक मैदान में भी स्पोर्ट्समेन स्प्रिट्स की बहुत ज़रूरत है. सिंधिया ने कहा केवल एमपीसीए ही नहीं भारतीय क्रिकेट भी एक नयी दहलीज पर है. बहुत समय बाद अब स्थिरता की तरफ क्रिकेट का भविष्य जा रहा है. एक नई शुरुआत हो रही है. मुझे विश्वास है कि  एमपीसीए में एक सूत्र में बंधकर काम करने की परम्परा जारी रहेगी।मैच छिनने का मलाल
क्रिकेट पास विवाद पर इंदौर से मैच छीने जाने पर सिंधिया ने कहा कि पिछले 20 साल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि टिकट के कारण मैच इंदौर से छीन लिया जाए. उन्होंने कहा-मुझे इस बात की खुशी है कि वनडे क्रिकेट के दोनों कीर्तिमान मध्यप्रदेश में बने. मुझे खुशी है कि अंडर 14 की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आने वाले समय में हमारी नींव और मज़बूत होने वाली है. डिवीजन लेवल पर भी नई इंफ्रा स्ट्रक्चर बनने जा रहा है. हमारी सोच है कि डिविजन लेवल से डिस्ट्रिक्ट लेवल तक लेकर जाएं. नए स्टेडियम के लिए ज़मीन के बारे में सिंधिया बोले कि पहले चुनाव हो जाएं, फिर आगे बात होगी. बीसीसीआई से इंफ्रा स्ट्रक्चर के लिए मदद मिल जाए उसके बाद हम नये स्टेडियम के लिए तेज़ी से काम करेंगे।


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र