एसडीएम ने  किया गोशाला का निरिक्षण दिया सुधार के लिये सीएमओ को आदेश।

कुछ महीने पहले गो सेवक ने गो रक्षा के लिए दिया था ज्ञापन 
पंचमहलकेसरीअखबार
डबरा ।चांदपुर मे बनी गोशाला दूर होने के साथ पहुंच मार्ग बदहाल होने की वजह से पिछले दिनो एसडीएम राघवेंद्र पांडे ने पुरानी कृषि उपज मंडी परिषद में अस्थाई गौशाला बनाई है व्यवस्था सही नहीं होने को लेकर गो सेवकों ने एसडीएम से शिकायत की थी एसडीएम ने अस्थाई गौशाला समय चांदपुर गौशाला का निरीक्षण किया वह सेवक बोले कि यहां तो ना चारा है ना पानी यह व्यवस्था नापा की ओर से नहीं है घायल गायों का उपचार के लिए ना डॉक्टर नहीं आते जिससे कई गायक घायल अवस्था में मरणासन्न में चल रही हैं बिगड़ी व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने नगर पालिका सीएमओ की फटकार लगाई और आदेशित किया है कि जल्द व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कहा।पिछले दिनो हाइवे पर आए दिन मवेशियो की दुर्घटना मे घायल होने और मरत होने के बाद गोसेवको ने जाम लगाया था। इसके बाद मे प्रशासन जागा था ।एसडीएम ने पुराने कषि उपज मंडी परिसर को चिन्हित    कर अस्थाई गोशाला बनाया लेकिन नगर पालिका की ओर कोई व्यवस्थाए नहीं किए जाने     को लेकर फिर गोसेवको ने विरोध प्रदर्शन किया।जिसे लेकर एसडीएम ने निरीक्षण किया ओर गोसेवको की बात सुनी गोसेवक चिंटू तोमर ने बताया कि नगर पालिका ने 
एक भी बार भूसा की व्यवस्था नहीं की ।कई गाय घायल है जिनका समय पर उपचार नहीं हो पा रहा है।इस संबंध मे एस डीएम ने सीएमओ को चारा  व्यवस्था के लिये दो कर्मचारी तैनात करने कोकहा,निरीक्षण मे मंडी सचिव मौजूद थे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र