पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे, खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी ने बाइक सवारों को कुचला: 2 की मौत, एफआईआर दर्ज

पंचमहलकेसरीअखबार


पलेरा।मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ मार्ग पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे एवं टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी  की गाड़ी ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है जिसकी हालात नाजुक बनी हुई है। घटना के तीन घंटे तक पुलिस ने विधायक पर मामला दर्ज नहीं किया था। जब मृतकों के परिवार ने सड़क पर  शव रख कर चक्का जाम किया तो फिर बढ़ते दवाब के बाद विधायक राहुल सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 04-ए, 279,337, 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है l जानकारी के मुताबिक 7.10.19को मां विंध्यवासिनी मंदिर पर जवारे विसर्जन कर तीन युवक जो अपनी बाइक से वापस झिनगुवा लौट रहे थे। इस दौरान भाजपा विधायक राहुल सिंह की गाड़ी ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।  इस ज़ोरदार टक्कर में झिंगुवा निवासी रवि अहिरवार, ग्राम बरेठी थाना मोहनगढ़ निवासी बृजेंद्र अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बरेठी निवासी मदन अहिरवार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटनास्थल पर मौजूद गणेश ने बताया कि खरगापुर विधायक राहुल सिंह की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है। वह गाड़ी में मौजूद थे लेकिन रुके नहीं। यह जानकारी मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय निवासियों ने दी। लेकिन पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते विधायक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया। पुलिस की लेटलतीफी को देखते हुए मृतक के परिजनों समेत गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पूर्व मंत्री पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। परिवार की मांग थी कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होती तब तक शव नहीं हटाए जाएंगे। तो पुलिस अधिक्षक ने एफआईआर का आश्वासन दिया ।तब परिजन माने।


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
कलेक्टर श्री जाटव ने सीवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट कबिटखेड़ी का निरीक्षण किया।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र