भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ के आधा दर्जन से ज्यादा दावेदार हैं सांसद बीड़ी शर्मा पर मोहर लग सकती है सूत्र।

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा को जल्द ही नया प्रदेशाध्यक्ष मिल सकता है। मंथन का दौर तेज हो गया है। तैयारियों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले सप्ताह अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो जाएगी। इसको लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक जमावट हो चुकी है। हाईकमान की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक भी मप्र भाजपा के नेताओं से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह के साथ हुईं बैठकों को नए प्रदेशाध्यक्ष के चयन से जोड़कर देखा जा रहा है। तीनों नेताओं की मुलाकात से भाजपा के दूसरे खेमों में चर्चाओं का दौर गर्म है। भाजपा में संगठन चुनाव की प्रक्रिया से अभी तक बड़े नेताओं ने दूरी बनाए रखी थी, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष के लिए नेता सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से करीब पौन घंटे तक चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच हुई इस गुप्त मुलाकात को प्रदेशाध्यक्ष चयन से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके अगले दिन शिवराज ने प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर चर्चा की। दोनों नेता करीब दो घंटे तक साथ रहे और भोजन भी किया। शिवराज ने पहले नरेन्द्र सिंह तोमर और फिर राकेश सिंह से मुलाकात कर मप्र भाजपा अध्यक्ष को लेकर नई अटकलों को हवा दे दी है। अब इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिवराज खुद प्रदेशाध्यक्ष के लिए दावेदारी कर रहे हैं, वहीं राकेश सिंह का नाम केंद्रीय मंत्रिमंडल के लिए भी चर्चा में है। ऐसे में यदि राकेश सिंह को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलती है, तब शिवराज के लिए प्रदेशाध्यक्ष का रास्ता आसान हो सकता है। शिवराज ने की जमावटशिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के लिए दिल्ली में पूरी जमावट करके लौट आए हैं। संभवत: तीनों नेताओं के बीच प्रदेशाध्यक्ष को लेकर जो रणनीति बनी है, उसका खुलासा आगामी दिनों में हो सकता है। हालांकि प्रदेशाध्यक्ष के लिए भाजपा में दूसरा खेमा भी दावेदारी कर रहा है। दौड़ में ये दावेदारभाजपा प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ के आधा दर्जन से ज्यादा दावेदार हैं। जिसमें मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह के अलावा सांसद वीडी शर्मा, अजय प्रताप सिंह, गजेन्द्र सिंह पटेल, भूपेन्द्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, दीपक विजयवर्गीय, अरविंद भदौरिया का नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेशाध्यक्ष के लिए मजबूत दावेदार बताए जा रहे हैं। शिवराज ने तोमर और राकेश सिंह से बंद कमरे में लंबी मुलाकात करके प्रदेशाध्यक्ष को लेकर नई अटकलों को हवा दे दी है


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र