विश्वस्त पत्रकार संघ(भारत) की मध्यप्रदेश इकाई ने आईजी को ज्ञापन दिया ।


 



 

 


 






1577499996552628-0


 

ग्वालियर। मध्य प्रदेश
विश्वस्त पत्रकार संघ(भारत) की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा गुना के पत्रकार साथी राजकुमार रजक को कृषि उपज मंडी समिति सचिव रियाज अहमद द्वारा सोशल मीडिया पर की गई जाति सूचक टिप्पणी करने पर हुई एफ, आई, आर, को एक सप्ताह बीतने के बाद तथा विगत तीन माह पूर्व दिनारा जिला शिवपुरी के पत्रकार साथी विवेक यादव के घर पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दहशत फैलाने एवं उनकी बोलेरो गाड़ी में आग लगाकर खुले आम घूम रहे अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज ग्वालियर को दोपहर एक बजे ज्ञापन दिया।
यह जानकारी संगठन के प्रदेश सचिव बृजेश पाठक ने देते हुये बताया कि ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेश सम्राट जी के नेतृत्व में दिया जाएगा।इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र श्रीवास्तव, कोर कमेटी के सदस्य देवेन्द्र नाथ चतुर्वेदी, दिग्विजयसिंह सिंह सेंगर, प्रदेश अध्यक्ष पी,डी, सोनी, उपाध्यक्ष हरीश उपाध्याय, रवि ठाकुर, शिवपुरी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष पवन भार्गव, तथा करैरा ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, वीरेन्द्र वर्मा, रवि बाबुल, राजेन्द्र झा, खुबचंद राजपूरिया, हरिश परिहार, हेमंत गुप्ता, केके स्वर्णकार, राजीव दीक्षित, नारायण सिंह कुशवाह, दीपक शर्मा, विवेक यादव, पवन भार्गव, सचिन झा, अनिल सिंह राजपूत सहित सैंकड़ों पत्रकारों ने पुलिस महानिरीक्षक को झापन देकर विवेक यादव के हमलावरों को एवं राजकुमार रजक के खिलाफ जाति सूचक टिप्पणी करने वाले मण्डी सचिव रियाज अहमद को शीघ्र गिरफ्तार की जाने की मांग की गई।




टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र