अलावडा में धूम धाम से मनाया गणतंत्र दिवस।




अलावडा। कस्बा अलावड़ा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी  विद्यालय प्रांगण में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस के मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर खां और नवनिर्वाचित सरपंच जुम्मा खां की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सतपाल सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया और बच्चों द्वारा मार्च पास्ट कर झण्डे को सलामी दी गई।इसके बाद मौजूद सभी अतिथियों और बच्चों से संविधान उद्देशिका का वाचन कराया गया। इसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नाटक प्रस्तुत किया गया इसकी सभी ने सराहना की।इस अवसर पर विधायक साफिया जुबेर खां द्वारा संविधान के बारे में जानकारी दी गई और सीएए का विरोध करते हुए राजस्थान में इसे लागू नहीं कराने की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर अगले वर्ष शाला में विज्ञान विषय शुरू करवाने और लैब के लिए मेवात विकास बोर्ड से कमरों के निर्माण कराने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर भामाशाह श्रीमती केसर कौर( वर्तमान प्रधानाचार्य की माता) द्वारा शाला का मुख्य द्वार बनवाने की घोषणा की गई और कौर द्वारा पिछले कुछ वर्षों से कक्षा दस एवं बारहवीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशंसा पत्र स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार दे सम्मानित किया जाता रहा है।इस अवसर मुख्य अतिथि साफिया जुबेर, सरपंच जुम्मा खां, पूर्व सरपंच जसवीर कौर, भूपूर्व सरपंच कमलचंद,अतिथि शहजाद खां,उप सरपंच महेंद्र शर्मा,आसम खां,अशोक कुमार जाटव,हुकम सैनी,सुनीलसैनी, फूलवती वार्ड पंचों एवं सूरजमल गेरा,संजय कालरा,गुरनाम सिंह,नरेंद्र एसडीएमसी सदस्यों और भामाशाहों का साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंच संचालन व्याख्याता शिव लाल सैनी द्वारा किया गया।इस अवसर पर नरेंद्र हजरती,मा इस्राइरल खां,हर्षित गेरा,अयूब खान,द्वारका प्रसाद सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


टिप्पणियाँ
Popular posts
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
चित्र