गणतंत्र दिवस समारोहों कार्यक्रम में शिक्षकों वसचिव ने संविधान लेखक डॉ बाबा साहब की फ़ोटो फाड़ी एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज। जव कि क्षेत्रीय विधायक करैरा जसवंत सिंह जाटव ने भी इस घटना पर भी शांतिपूर्वक रहे


शिवपुरी ,करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम दाबरअली में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर शिक्षक द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को फाड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है। शिक्षक के इस कृत्य से गुस्साए लोगों ने हंगामा किया । आरोपी के खिलाफ  थाना करैरा जा कर ग्रामवासियों के साथ हरगोविंद सिंह जाटव  एक लिखित शिकायत की उसके आधार पर शिक्षक सुरेंद्र सिंह परमार, संतोष शर्मा सचिव, बृजभान सिंह राजपूत शिक्षक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
आरोप है कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम दाबरअली में कार्यरत शिक्षक एवं उनके साथियों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को फाड़ा गया है। लोगों का कहना है कि स्कूल के मंच पर सभी महापुरुषों की तस्वीर रखी थी सिर्फ वहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर नहीं रखी थी। इसी बात को लेकर वहां उपस्थित छात्रो एवं ग्राम वासियों ने शिक्षक से मंच पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर रखने का आग्रह किया।वहां मौजूद शिक्षक ने यह कहकर बात को टाल दी कि स्कूल परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर नहीं है पर वहां मौजूद एक बच्चे ने कहा सर आप झूठ बोल रहे हैं स्कूल में तस्वीर मौजूद है और कुछ लोग स्कूल मे से तस्वीर लेकर आए और मंच पर रख दी जिससे यह बात शिक्षक को बर्दाश्त नहीं हुई और शिक्षक  ने डॉक्टर अंबेडकर जी की तस्वीर को फाड़ दिया और वहां मौजूद लोगों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया।वहीं से ग्रामवासी करैरा थाने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस से सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र