शिक्षा ही मजबूत देश का आधार:-सरबजीत सिंह, वार्षिक उत्सव व प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण। संवाददाता रमेश प्रजापत

 



शिक्षा ही मजबूत देश का आधार:-सरबजीत सिंह, वार्षिक उत्सव व प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण।


अलावडा,रामगढ़।शिक्षा ही मजबूत देश का आधार है, बिना शिक्षा के समाज एवं देश का विकास होना असंभव है।उक्त बातें विद्यालय के सचिव सरबजीत सिंह ने सोमवार को  आधार स्तंभ पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में कहीं। शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित सागर मैरिज होम में कस्बे के आधार स्तंभ पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया गया। प्रधानाचार्या डॉक्टर निशा अग्रवाल ने बताया कि यह वार्षिकोत्सव विद्यालय का दूसरा वार्षिक उत्सव रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ के  सरपंच शकुंतला सैनी एवं  सरपंच पति बलिराम सैनी रहे। तो विशिष्ट अतिथि बतौर शिल्पा दत्ता, राहुल ठाकुर,अध्यापिका हरमीत कौर, पूर्व जिला पार्षद रेखा शर्मा, अनीता शर्मा, विनीता शर्मा,मोना कौर, गगनदीप सिंह एवं जगजीत कौर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सरदार उजागर सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चलचित्र के समक्ष अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति,  सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में  विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रीति जैन, नेहा बंसल, ममता चौधरी एवं जतिंदर कौर द्वारा किया गया।विद्यालय सचिव सरबजीत सिंह ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय में हुई गतिविधियों एवं भविष्य की शेजनाओ से अभिभावकों को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान लोकेश शर्मा जानवी सिंह अमनप्रीत कौर यथार्थथ काके सिंह, नौरीन कौर,  सरबजीत कौर, करमजीत सिंह सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।


टिप्पणियाँ
Popular posts
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
चित्र