शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन 09 जनवरी को










 


शिवपुरी।जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी एवं अरविन्दो सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के साथ जिले में इनोवेटिव क्रिया-कलापों से संबंधित एक प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार विषय पर कार्य करने वाले विद्यालयों के अध्यापकों को इस प्रदर्शनी में आमंत्रित किया गया है।जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी के जिला परियोजना समन्वयक श्री डी.आर.कर्ण ने जानकारी दी है कि 09 जनवरी 2020 को शा.उ.मा.वि.क्रमांक-02 शिवपुरी में सुबह 10 बजे से शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार पर आधारित एक टी.एल.एम प्रदर्शनी का आयोजन होगा। जिसमें प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा अपने नवाचार क्रिया कलापों से संबंधित गतिविधियों एवं उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण पाठ्य योजना एवं शिक्षण अधिगम सामग्री द्वारा किया जाएगा। नवाचार पर अच्छे कार्य करने वाले शिक्षण/शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्देश्य नवाचार के माध्यम से बच्चों का सर्वागीण विकास करना है। जिसमें जिले के प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के एक-एक शिक्षक प्रदर्शनी को देखने हेतु उपस्थित रहेंगे।




टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र