डबरा/ दतिया।कोई भूखा ना रहे कोरोना तो खत्म हो जाएगा पर मानवता न खत्म हो -डॉ नरोत्तम मिश्रा। भोपाल से लाकडाउन में आये दतिया विधायक पूर्व मंत्री जनसंपर्क क्षेत्रकी जनता को बांटने पहुंचे राशन सामग्री।

पूर्व मंत्री दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने मंगलवार को दतिया नगर की बस्तियों में राशन सामग्री के पैकेट बांटे।


डबरा/ दतिया।मार्च मंगलवार 2020को दोपहर 3:00 बजे पूर्व मंत्री दतिया विधायक माननीय डॉ नरोत्तम मिश्रा जी दतिया अपने निवास पर पहुंचे इसके पश्चात समाजसेवी और भाजापा कार्यकर्ताओं के साथ दतिया नगर वार्ड क्रमांक 29 और 27 की बस्तियों में पहुंचे और दतिया नगर के आम नागरिकों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं का निदान किया पूर्व मंत्री दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा जी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर की बस्तियों में पहुंचकर दिव्यांगों कमजोर आयवर्ग और बेसहारा नागरिकों के लिए दाल चावल गेहूं धनिया मिर्च सामग्री के पैकेट बांटे पूर्व मंत्री दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा जी के मार्गदर्शन में दतिया जिले में भाजपा का हर एक कार्यकर्ता हर दिन सुबह से रात तक लगातार भोजन के पैकेट बनाने में लगे है और इनको बांटने के लिए मानवता की सेवा करने वाले 100 से अधिक समाजसेवी और और भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं मानव सेवा में लगातार रत दिन लगे चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों प्रशासनिक कर्मचारियों पुलिस और होमगार्ड के कर्मचारियों और नगर पालिका के कर्मचारियों और नगर के समाजसेवियों की पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने तारीफ की जो दिन-रात करके अपने परिवार को घर पर अकेला छोड़ कर हम सभी की चिंता में रात दिन लगे हुए हैं उन सभी का मैं सम्मान करता हूं और पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने सभी नागरिकों से लॉक डाउन का पालन करने का अनुरोध किया एवं सभी से कहा अपने घर पर रहें और अपने परिवार के साथ रहे और पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने कहा एक भी नागरिक को भूखा नहीं रहने दूंगा चाहे वह किसी भी क्षेत्र का हो सभी को भोजन उपलब्ध कराएंगे साथ में समाजसेवी एवं आम नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


    


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
मां पीतांबरा हास्पिटल का हुआ उदघाटन मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध - डा भूपेन्द्र सिंह किरार।
चित्र
दतिया।प्राकृतिक आपदा अति वर्षा से जिले के किसानों की नष्ट हुई फसलो का मुआवजा राहत राशि दिलाने कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौपा ज्ञापन।
चित्र
किसान का बेटा सेवढ़ा का अगला विधायक - दामोदर यादव
चित्र
एससी विभाग में आवासीय भत्ता और छात्रवृत्ति के नाम पर अरवो रुपए का घोटालेबाज अधिकारी बने मालामाल - महेश मदुरिया
चित्र