डबरा। नगर डबरा मे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा में शिक्षक रसोई के रूप में जरूरतमंद बेसहारा लोगों के लिए कच्ची खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य शिक्षक रसोई का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ डबरा के तहसीलदार श्री नवनीत शर्मा , सिटी थाना प्रभारीश्री यशवंत गोयल,बीईओडॉ. सत्या शर्मा ,प्राचार्य उमाशंकर खरे ,प्राचार्य मिण्डा लाल गोंड प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।इस शिक्षक रसोई का प्रारंभिक लक्ष्य पांच सौ परिवार तक एक एक पैकेट खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है प्रत्येक पैकेट में "5 किलोग्राम आटा 1 किलोग्राम दाल 1 किलोग्राम चावल 500ml तेल एक किलोग्राम नवक एक हाथ धोने का साबुन" उपलब्ध कराया जा रहा है प्रथम दिवस 200 से अधिक परिवारों तक पैकेट पहुंचाए गए हैं आएंगे निरंतर गरीब बेसहारा लोगों को शिक्षकों के माध्यम से एवं नगरपालिका के सहयोग से चयनित परिवारों को चिन्हित किया जाएगा तत्पश्चात उनको शिक्षक रसोई के शिक्षक जाकर खाद्यान्न की किट उपलब्ध कराएंगे उक्त कार्यक्रम में डबरा के शिक्षकों ने कम समय में ही अपनी सहभागिता दर्शा कर इस पुनीत कार्य में जोड़कर एक सकारात्मक प्रयास प्रारंभ किया है जो निरंतर आगे बढ़ता जाएगा शिक्षक रसोई के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षक रसोई की एक समिति के माध्यम से संपादन किया जा रहा है उक्त समिति में प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह रावत ,डॉ दयानंद भार्गव ,सत्येंद्रश्रीवास्तव काशीराम मौर्य ,विनोद संजय चौरसिया ,प्रदीप मिश्रा सहित 110 शिक्षक जुड़कर आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग कर रहे है ।