ग्वालियर।बेसहारा और गरीब मजदूरों के बीच खाने पैकेट बांट रही हैं एस आई सुश्री प्रतिभा

बेसहारा और गरीब मजदूरों के बीच खाने पैकेट बांट रही हैं एस आई सुश्री प्रतिभा
 
ग्वालियर। कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिये पीएम द्वारा चलाये जा रहे लॉकडाउन के दौरान गरीबों के पास काम नहीं है। गरीबों के भूखे रहने की स्थिति में विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ एस आई सुश्री प्रतिभा श्रीवास्तव  ने लगातार सुबह और शाम को लगभग 500 पैकेट प्रतिदिन कलेक्ट्रेट , विश्वविद्यालय थाने के आसपास ग्वालियर के इलाके में 250 पैकेट और जिला प्रशासन,  पुलिस अधीक्षक नवनीत भासीन, एडीशनल एसपी, थानाप्रभारी के अनुरोध पर बताये गये इलाकों में 200 से लेकर 300 पैकेट अपनी टीम के साथ बांट रही हैं। प्रतिभा श्रीवास्तव बताया था थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में टीकमगढ़ छतरपुर जिले के मजदूर जो गरीब तबके से है वह सुबह काम कर शाम को परिवार के लिऐ खाने के लिये लाते हैं कोरोनावायरस और लाकडाउन की बजाए से झुग्गियों में रह रहे हैं ऐसे लोगों को पुलिस की टीमें खाना बांट रही है जिससे कोई मजदूर गरीब बेसहारा लोग भूखे पेट नहीं सोये। जह हमारे थाना क्षेत्र में हम लोग लागे हुए हैं और जव तक लागे रहेंगे जव लाकडाउन नहीं खुलता और लोग मजदूर मजदूरी करने नहीं जाता। संयुक्त रूप से अभियान चला कर लगभग 1500 पैकेट बेसहारा, गरीबों के बीच वितरित कर रहैं। भरी दोपहरी में कार की डिग्गी में भरकर पैकेट ले जाकर गरीब बस्तियों, सड़क किनारे बैठे और एक शहर से दूसरे शहर जा रहे लोगों के बीच भोजन के पैकेटों वितरण किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
ग्वालियर।महिला पुलिस कर्मियों हेतु डीआरपी लाईन ग्वालियर में निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर चैकअप कैम्प का आयोजन सम्पन्न।
चित्र
मुरैना।मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 29 मई,2023 को सम्पन्न।
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र