ग्वालियर/डबरा। फ्री टाइम मे अधिकारीयो के मन मे रहती है लिखने की जिज्ञासा। मुक्ताकाश की सैर - एएसपी योगेश्वर शर्मा की कलम

मुक्ताकाश की सैर -


मन तो करता है कि कभी कभी मुक्ताकाश में साथ साथ सैर करने जाए,
कभी तितली बन के उड़े तो कभी चिड़िया सा चहचहाये ,
कभी दरख्तों की शाख़ बन घरौंदों की अवलि सजाएं,
तो कभी घने पीपल के पत्तो की तरह समीर संग गुनगुनाये ।
कभी किसी जलधारा के निर्मल तटबंध होकर शीतलता का एहसास करते जाये,
तो कभी लहरों की तरह किलोल करे,खेले औऱ इठलाये ।
कभी श्याम मेघो की घटाओ को रथ बना भुवन भ्रमण कर आये ।
तो कभी नीले अम्बर को कैनवास बना नई तस्वीर गढ़ जाए ।
कभी भास्कर के प्रखर आलोक में समाहित हो स्व को मिटा जाये,
तो कभी रश्मिरथ पर आरूढ़ हो चाँद तारो को घुम आये ।
कभी हाथों में हाथ डाले घूमने जाए औऱ एक दूजे की पलको में कैद हो जाये ।
तो कभी आपस मे फ़ूल औऱ भौरें का खेल सजाए ।
तो आओ पहले अहम व वहम की सफाई कर मन की धरा को निर्मल बनाये ।
फिर परस्पर प्रेम एवं विश्वास के सतरंगी कुसुम बीज लगाये ।
तब तथाकथित व्यस्तता की खतपतवार हटा परस्पर आदर व सम्मान की खाद डालते जाए ।
फिर ऐसे श्रेष्ठ व पवित्र विचारो के जल से सिंचित मुक्ताकाश में ख़्वाब सजाये ।  
                                   --योगेश्वर


टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र