ग्वालियर।नोवेल कोरोना, को लेकर स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर अस्थाई नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित ।


ग्वालियर ।नोवेल कोरोना की रोकथाम हेतु जिलों में मानव संसाधन सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन में कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष को कोविड-19 के नियंत्रण हेतु अस्थाई नियुक्ति के अधिकार प्रत्यायोजित किए गए हैं। उक्त आदेश के परिपालन में ग्वालियर जिले में चिकित्सक, स्टाफ नर्स, एएनएम एवं पैरामेडीकल स्टाफ की तीन माह की अस्थाई नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के वर्मा ने बताया कि विभिन्न पदों हेतु आवेदन पत्र 4 अप्रैल को शाम 5.30 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। विस्तृत दिशा-निर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें की वेबसाइट www.nhmmp.gov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रस्तुत कर सकते हैं।

 



टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र