ग्वालियर।सुबह व शाम को गरीब मजदूर को घर-घर खाना पहुचायेगा अजाक्स


ग्वालियर ।म0प्र0 अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ(अजाक्स) के मीडिया एवं आई.टी.सैल प्रभारी अरविंद सिंह चौरसिया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति मैं बताया कि अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय जे.एन. कांसौटिया साहब एवं इंजी.एस.एल.सूर्यवंशी जी,इंजी.ए. आर.सिंह जी तथा माननीय शिवराज वर्मा जी आयुक्त अबकारी विभाग ग्वालियर  की पहल तथा हमारे मार्गदर्शक परम् सम्मानीय माननीय प्रशांत मेहता जी के आशीर्वाद से अजाक्स के जिलाध्यक्ष चौ0 मुकेशमौर्यकेनेतृत्ववअजाक्स पदाधिकारियों एवं सदस्यों के विशेष सहयोग से दिनांक 02/04/20 शट-डाउन के सातवें दिन अजाक्स जिला पदाधिकारीयो ने कोरोना वायरस से बचाव हेतू स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए  


गरीब,निर्धन तथा असहाय परिवारों को भोजन के पैकेट/खाद्य सामाग्री/बिस्किट/पानी के पाउच/ मास्क  मेला दुल्लपुर की बस्ती, बहोड़ापुर, सुरेश नगर झोपड़पट्टी  मे सभी को माताओ.बुजुर्गो तथा बच्चो को sanetize करके 400 परिवारों को सेवा-भाव के साथ भोजन वितरित किया।


इस विश्वव्यापी महामारी मैं निराश्रितों के दर्द को अपना दर्द समझते हुए हमारा कंधे से कंधा विना-डर-भय के बारी-बारी से निरन्तर हमारा साथ दे रहे जिला अजाक्स ग्वालियर के जावांज सिपाही जिनमे प्रमुख साथीगण निम्नानुसार है:-
इंजी. मनीष कन्नौजिया 
(जिला महासचिव,प्रशासन), श्री विजय सिंघानिया (जिला-सचिव),श्री अरविंद चौरसिया (मीडिया एवं आई.टी.सैल प्रभारी)
श्री कमलेश जाटव (कार्यालय प्रभारी),
श्री अशोक सिंह विमल (प्रभारी वन विभाग ग्वालियर),श्री महीप नरवरिया(जिला महासचिव),
श्रीकांत दाहिया,
श्री पान सिंह गौतम (सदस्य), श्री आशीष चंदेल जी, श्री अजय राजपूत,श्री हेमंत निगम,डिंडा उर्फ सुनील शर्मा,इंजी.रजनीश गुप्ता आदि प्रमुख थे।
आप सभी समाज बन्धुओं और समाज सेवियों से मैं संगठन की ओर से विनम्र निवेदन करता हूं कि आप सब मानवता के इस पावन कार्य मे हमे अपने आस-पास रहने वाले गरीब परिवारों की जानकारी देकर हमारा सहयोग करें अगर हो सके तो आप कार्यालय से प्रतिदिन भोजन के पैकेट लेकर उन परिवारों तक खाना पहुचाने मैं भी हमारी मदद कर सकते है कृपया इस विश्वव्यापी आपदा मैं मानवता को सुरक्षित रखने हेतु अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे। ग्वा 


 


 


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
चित्र