भोपाल। (पंचमहलकेसरीअखबार )कांग्रेस भांडेर से बना सकती है उप चुनाव में फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी, जीतेंगे 27सीटे

  1. भोपाल। कांग्रेस से सिंधिया समर्थक भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा ने लाकडाउन में सरकार बना ली उसके बाद कांग्रेस से एक एक विधायक भाजपा में शामिल हो रहे हैं इसका मतलब यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी संभालने की कोशिश करते हैं जब तक कांग्रेस विधायक कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की शरण में चले जाते हैं पंचमहलकेसरीअखबार के संपादक एम एस बिशौटिया ने श्री सरैया से पूछा तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस से भाजपा में इसलिए विधायक जा रहे हैं सिर्फ निजी स्वार्थ के लालच में जा रहे हैं लेकिन कांग्रेस के कद्दावर नेता व कार्यकर्ता वोटर श्री कमलनाथ जी के साथ हथियार बन कर खड़े हैं जिसमें फूल सिंह बरैया जैसे कद्दावर नेता कांग्रेस एवं कमलनाथ जी के साथ दलित वोट बैंक लेकर साथ दे रहे हैं फूल सिंह बरैया कहते हैं कि अगर दलित वोट कांग्रेस में ही वोटिंग करेगा क्यो की दलितों का भी भविष्य कांग्रेस में ही हैं और कोई दल में नहीं क्योंकि दलितों को संविधान बचाना है तो कांग्रेसी ही बचा सकती है अन्य कोई नहीं ।क्योंकि भाजपा अन्य दलों के नेताओं को अपने स्वार्थ के लिए तोड़ने में लगी है सभी को साफ दिखाई दे रहा है कि कांग्रेसी विधायक क्यों जा रहे हैं वे लालच में जा रहे उनके जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस में कमलनाथ जी के साथ सभी वर्गों के नेता खड़े हैं जो कांग्रेस के साथ में हैं कोरोना की महामारी का फायदा भाजपा उठा रही है वहां भी उपचुनाव में इसका हर्जाना चुकाना पड़ेगा वो जनता दिखायेगी और 27 सीटें जीत कर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आएगी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र