डबरा।पंचमहलकेसरीअखबार,पीएमके न्यूज(9425734503) भाजपा से डबरा प्रत्याशी इमरती देवी सुमन सहित भाजपा की सीटें जीताने पर दो अप्रैल के केश वापसी दिलाया भरोसा -ग्रह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ।

बरा। मध्य प्रदेश में अभी बहुत तेजी से उप चुनाव में भाजपा का चुनावी प्रचार प्रसार चल रहा डबरा विधानसभा 19 से प्रत्याशी इमरती देवी सुमन प्रत्याशी के रूप में चुनाव प्रचार में जुटी हुई है घर घर जाकर वोट मांगे जा रहे हैं । वोट मांगने को लेकर भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी सुमन द्वारा पिछोर तिराहा जेल पर जाटव समाज द्वारा एक नुक्कड़ सभा का आयोजन रखा जिसमें मुख्य अतिथि डा नरोत्तम मिश्रा जी एवं पूर्व विधायक मदनकुशवाह जी , पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत , पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती आरती मौर्य, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री हरी सिंह मौर्य जी , मंच पर उपस्थित थे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मप्र में बनी तो जो कांग्रेस साठ वर्ष में नहीं कर पाई वो भाजपा सरकार ने किया डा नरोत्तम मिश्रा जी ने संविधान लेखक डॉ आंबेडकर जी प्रकाश डालते हुए कहा कि जब दुसरी वार भाजपा की सरकार बनी तो डा अम्बेडकर जी की जन्म स्थली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुंबई पर्यटन स्थल बनाया सांची पर स्टोर एवं यूनिवर्सिटी खोली और चाहे भाजपा की केंद्र सरकार ने जहां डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी की मृत्यु हुई दिल्ली में वहां पर स्मारक पूरे अंतरराष्ट्रीय पर बनाई जा रही है उसमें बाबासाहेब जी जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक इतिहास लोग देखे ऐसा स्मारक में बनने जा रहा है जहां बाबा साहब पढ़ने आए थे वहां पर भी भव्य स्मारक बना है अगर भाजपा नहीं विरोध करती है भाजपा विकास और विकास के नाम पर जन जन तक पहुंचे कभी भी भाजपा ने किसी के विकास में रोड़ा नहीं बनाया। लेकिन कांग्रेस हमेशा विनाश के नाम पर अनुसूचित जाति जनजाति को आरक्षण के नाम पर एससी एसटी एक्ट के नाम पर आपस में लड़ा देती है अगर भाजपा की सरकार आई तो भाजपा बारे यह सब कुछ खत्म कर देंगे हम रिस्ता बनाने कि कोशिश करते हैं बिगाड़ते नहीं। क्योंकि संविधान में  के दायरे में रहकर भाजपा विकास कार्य करती है इसलिए इस कांग्रेश के झांसे में आना बेकार है उसको जीता भी दिया तो विकास कार्य  तीन साल के लिए रुका वट  रहेगा विपक्ष की कोई सुनता नहीं है वह सिर्फ खुद खाता रहेगा लेकिन जनता को विकास कार्य कराने में पूर्व रुप से कमजोर रहता है, इसलिए डबरा में विकास कार्य  विकास कराना है विकास देखना है तो भारतीय जनता पार्टी के इमरती देवी सुमन सहित उम्मीदवार 27 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें जीता कर सरकार में स्थापित करें  डा नरोत्तम मिश्रा जी  कहा की सरकार में  विधायक आप लोग बना कर पहुंचाते हैं तो 2 अप्रैल 18 के केस वापसी का में भरोसा देता हूं मिश्रा जी ने कहा की कांग्रेस सरकार  15 महीने तो अनुसूचित जाति के केस वापस नहीं किए अगर इतने एस सी एसटी के हितैषी थे तो सरकार बनने के बाद भी केश वापिस नहीं कर पाई। इसलिए कहता हूं कि मुख्यमंत्री जी से 28 सीटें जीतने के बाद तत्काल बाद ही 2 अप्रैल2018 के केश खत्म वापसी की बात रखी जाएंगी इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता एवं जाटव समाज के बंधु मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र