डबरा। (पीएमके न्यूज9425734503)कमलनाथ जी ने मंच से किया जाटव समाज की महिला को आइटम केहकर अपमानित

 


पीएमके न्यूज डबरा ।कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने डबरा विधानसभा में उप चुनाव की आम सभा को संबोधित कर रहे थे दल बदल नेताओं पर तंज कसते हुए डबरा विधानसभा की क्षेत्रीय दलित समाज की भाजपा महिला प्रत्याशी को आइटम केह कर किया जाटव समाज का अपमान उनके साथ में मंच पर कांग्रेस की पूर्व मंत्री विधायक कांग्रेस की उप चुनाव प्रभारी श्रीमती विजय लक्ष्मी साधौ भी सरमा गई। लाखन सिंह यादव विधायक भितरवार से मौजूद थे अनुसूचित जाति में जाटव समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने कहा है कि जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी इस किसी भी महिला के प्रति गलत भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। जिसके प्रदेश अध्यक्ष इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं तो डबरा विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी भी समाज का क्या भला करेंगा यह अपमान करने पर समाज के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेशमुखिया को दलित समाज की एंव संपूर्ण भारतीय महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। इसलिए जाटव समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने कहा है अभी तो मंच से अपमानित किया और अगर मुख्यमंत्री पद पर पदस्थ हो गये तो अनुसूचित जाति जनजाति पर कितने अपमान करेंगे यह तो समाज को समझना चाहिए।


टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र