दतिया/डबरा (पंचमहलकेसरीअखबार एम एस बिशौटिया9425734503)गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी विभिन कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे -

 मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज 15 नवम्बर 2020 को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 15 नवम्बर 2020 को प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर आमजनों से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे आप बड़ौन कलां (दफाई) में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। प्रातः 11 बजे पटवारी फार्म हाऊस दतिया में पटेल समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह में भाग लेंगे इसके पश्चात् डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे आप डबरा निवास पर पहुंचेगे। अपरान्ह 3.30 बजे डबरा में निज निवास पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम पश्चात् 16 नवम्बर 2020 को प्रातः 10 बजे डबरा में भाईदूज के पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजे ग्वालियर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र