ग्वालियर। (पंचमहलकेसरी अखबार एम एस बिशौटिया 9425734503)विधानसभा उप निर्वाचन - 2020 ग्वालियर जिले में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग 56.99 प्रतिशत मतदान का अनुमान डबरा विधानसभा 66.68%रहा।

विधानसभा उप निर्वाचन - 2020 ग्वालियर जिले में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग 56.99 प्रतिशत मतदान का अनुमान डबरा विधानसभा 66.68%रहा।


ग्वालियर । ग्वालियर जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति के बाद मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिले में मतदान का प्रतिशत लगभग 56.99 रहने का अनुमान है। जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों में डाले गए वोटों की वास्तविक जानकारी मिलने के बाद मतदान प्रतिशत में कमी-बढ़ोत्तरी संभव है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर का कुल मतदान का प्रतिशत 56.15 अनुमानित है। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में अनुमानित मतदान लगभग 48.15 प्रतिशत रहा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19 डबरा (अजा) में प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अनुमानित 66.68 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सायंकाल 6 बजे तक मतदान का अनुमानित प्रतिशत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुरूष मतदान % महिला मतदान % कुल मतदान % 15-ग्वालियर 58.80 53.92 56.15 16-ग्वालियर पूर्व 51.94 43.76 48.15 19-डबरा (अजा.) 71.17 61.61 66.68 कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर एवं एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी लगातार भ्रमण पर रहे संभागीय कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना, आईजी श्री अविनाश शर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी सहित जिला प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराया। शांतिपूर्ण मतदान के लिये जिला प्रशासन ने माना आभार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण मतदान के लिये जिलेवासियों, राजनैतिक दलों व सभी अभ्यर्थियों, मतदाताओं के प्रति आभार माना है। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी शासकीय अधिकारियो, कर्मचारियो तथा सुरक्षा प्रबंध मे लगे पुलिस अफसरों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी के प्रयासों और सहयोग से जिले की परम्परानुसार शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ। क्रमांक/ई-128/20


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र