ग्वालियर। (पंचमहलकेसरीअखबार9425734503)विधानसभा उप चुनाव के परिणाम घोषित "विधानसभा उप निर्वाचन-2020" ग्वालियर से श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व से डॉ. सतीश सिकरवार एवं डबरा से श्री सुरेश राजे विजयी ,भाजपा नेता बने अपने प्रत्याशी के हर का कारण ,भाषण में सिंधिया ने कहा था हाथ के पंजे वाले बटन को दवना इसलिए जीते राजे

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) में हुए उप चुनाव के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विजयी घोषित किए गए। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार विजयी रहे। विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा) से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री सुरेश राजे जीते हैं। तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गिनती मंगलवार को यहाँ एमएलबी कॉलेज में की गई। इसके बाद संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा परिणाम घोषित कर विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार श्री सुनील शर्मा को 33 हजार 123 मतों से पराजित किया। श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को कुल 96 हजार 27 और श्री सुनील शर्मा को 62 हजार 904 मत प्राप्त हुए। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर पूर्व से इंडियन नेशनल कांग्रेस के डॉ. सतीश सिकरवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के श्री मुन्नालाल गोयल को 8 हजार 555 मतों से हराया। डॉ. सतीश सिकरवार को 75 हजार 342 मत और श्री मुन्नालाल गोयल को 66 हजार 787 मत प्राप्त हुए। डबरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री सुरेश राजे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी को 7 हजार 633 मतों से पराजित किया। श्री सुरेश राजे को 75 हजार 689 एवं श्रीमती इमरती देवी को 68 हजार 56 मत प्राप्त हुए।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
कांग्रेस व बसपा को फिर झटका चुनाव में मिलेगा भाजपा को फायदा पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह,पूर्व विधायक लाखनसिंह बघेल पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा सुरेश बघेल भाजपा में शामिल।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
किसान मजदूर युवाओं के हाक अधिकार की लडाई के लिए बनाया नया यूनियन संगठन -ठाकुर गोपाल सिंह ताऊ
चित्र