भोपाल। (पंचमहलकेसरीअखबार)मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 जनवरी को संभागायुक्त, आई.जी., कलेक्टर्स, एस.पी. के साथ वी.सी. करेंगे ,जिला वार होगी कार्यों की समीक्षा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 जनवरी को संभागायुक्त, आई.जी., कलेक्टर्स, एस.पी. के साथ वी.सी. करेंगे

जिला वार होगी कार्यों की समीक्षा  

श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार 4 जनवरी को प्रात: 11 बजे से प्रदेश के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नव वर्ष-2021 में पहली बार संबोधित करेंगे। साथ ही जिला वार कार्यों की समीक्षा करेंगे।

भोपाल। (पंचमहलकेसरीअखबार)मुख्यमंत्री श्री चौहान बैठक में रोजगार मूलक योजनाओं, मनरेगा, स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिये बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज और उनके माध्यम से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण आदि की भी समीक्षा करेंगे। लोक परिसम्पत्तियों के प्रभावी प्रबंधन के लिये जिलों में किये गये कार्यों, प्रदेश में गोशालाओं के संचालन और प्रबंधन की समीक्षा भी की जाएगी।वी


.सी. में मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश में खनिजों के अवैध उत्खन्न की रोकथाम और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही अन्य अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और समीक्षा की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र