दतिया। (पंचमहलकेसरीअखबार 9425734503) विद्यालयों में छात्र छात्राओं को मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत सूखा राशन वितरण करते हुए कहा गृहमंत्री दतिया में विकास धारा-- श्रीमती राय
दतिया (पंचमहलकेसरी अखबार 942573503 ) मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के शा. प्रा .विद्यालयों एवं शा. मा. विद्यालयों में चार जनवरी 2021 को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के शा. प्रा. विद्यालयों एवं शा. मा. विद्यालयों में छात्र छात्राओं को मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत सूखा राशन वितरण किया जा रहा है  ग्राम खमेरा के शा. मा. वि. एवं शा. प्रा. वि. बघेल कालोनी खमेरा मे मध्यप्रदेश के यशस्वी गृह मंत्री  दतिया विधायक माननीय डॉ नरोत्तम मिश्रा जी दादा के निर्देश पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती क्रांति राय जनपद पंचायत सदस्या  एवं जिला महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा दतिया के द्वारा सुखा राशन दो किलो दाल और तेल के पैकिट विद्यालयों के छात्र छात्रों को वितरित किया गया इस दौरान श्रीमती राय ने कहा क्षेत्रिय विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री डा मिश्रा जी ने जो दतिया जिले में विकास कार्यों की गंगा बहाते हैं और कहीं दिखाई नहीं देती है चाहे वो रेलवे का ओवरब्रिज निर्माण हो, नगरपालिका में हर वर्ष विकास कार्य चलता रहता है जो दतिया से ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर पंचायतों में विकास कार्य कराए जा रहा है एक भी पंचायत विकास से पीछे नहीं रह सकती ऐसे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री पद पर आसीन विधायक जो सरकार कोरोनाकाल में भी कोरोना से बचाव के लिए आपने जनता को निःशुल्क चिकित्सा गरीब आदमी को राहत राशन वितरण किया गया जिससे प्रदेश की जनता भूखे पेट सोये नहीं ऐसी है भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री व गृहमंत्री इसलिए अन्य दलों की बातों पर ध्यान नहीं देना विकास की सरकार पर ध्यान देना है। अवसर पर श्री अम्बुज त्रिपाठी ए. पी. सी. श्री लक्ष्मण कुमार पैन्क्रा बी. ए.सी. श्री दीपक दांगी अकाउंटेन्ट, श्रीमती रागनी जैन एच एम खरग, सोभरन एच एम पी एस बघेल कालोनी खरग, श्री मुकेश यादव पूर्व सरपंच खरग दतिया आदि बच्चों के पालक मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र