दतिया। पंचमहलकेसरी9425734503, गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया राष्ट्रीय पर्व गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने किया ध्वजारोहण।
 दतिया।( पंचमहलकेसरी 9425734503) मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने गणतंत्र दिवस पर दतिया में जिला पुलिसलाईन परेड ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड़ की सलामी ली। गृह मंत्री ने इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस का संदेश का वाचन कर उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रातः 9 बजे जिला पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड़ का निरीक्षण किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन कर नागरिकों को गगतंत्र दिवस की शुभकांमनाएं दी। समारोह में पुलिस बल, एसएएफ 29वीं वटालियन, होमगार्ड, 29वीं वटालियन बैण्ड़ आदि प्लाटून के मार्च पास्ट की सलामी ली और प्लाटून कमाण्ड़रों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर साथ थे। परेड़ का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री रविकांत शुक्ला ने किया। मुख्य अतिथि ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-रंगबिरगें गुब्बारे छोड़े।गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया। परेड़ के आकर्षक प्रदर्शन हेतु 29वीं वटालियन एसएएफ के प्लाटून (प्रथम) पुरस्कार, जिला पुलिस बल प्लाटून 1 को (द्धितीय) और होमगार्ड के प्लाटून को (तृतीय) स्थान प्राप्त होने पर पुरस्कृत किया गया। जबकि शासन की विभिन्न जन कल्यणकारी  योजनाओं एवं विकास कार्यो पर केन्द्रित विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई चलित झांकियों में सामाजिक न्याय विभाग को (प्रथम), समग्र शिक्षा अभियान को (द्धितीय) और महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग को संयुक्त रूप से (तृतीय) पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह स्थल पर लिटिल फ्लावर स्कूल द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके आश्रितों को अधिकारियों द्वारा उनके निवास पर पहुंचकर श्रीफल, शॉल एवं पुष्पहार से सम्मानित किया गया।गृह मंत्री द्वारा इन्दरगढ़ तहसील के ग्राम बहेरा निवासी श्रीमती मुन्नी देवी अहिरवार पत्नि श्री रामसेवक अहिरवार की नवम्बर माह में बिजली दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतका के पति श्री रामसेवक अहिरवार को चार लाख की राशि क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदाय की गई। 
कलेक्ट्रेट एक्सप्रेस वाहन का किया शुभारंभ
    गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरिकों को शहर से नवीन कलेक्ट्रेट जाने एवं वापस आने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए कलेक्ट्रेट एक्सप्रेस (वाहन) को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। उक्त से एक तरफ से जाने का किराया 10 रूपये निर्धारित किया गया है।
 इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, विधायक भाण्ड़ेर श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री विपिन गोस्वामी, श्री प्रशांत ढेंगुला, श्री योगेश सक्सैन, श्री गिन्नी राजा परमार, श्री अतुल भूरे चौधरी, श्री प्रवीण पाठक, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, श्रीमती रीता सतीश यादव, श्रीमती रशिम कटारे, श्रीमती नीतू भदौरिय, श्री कमलू चौबे, श्री अमित महाजन, श्री विनय यादव, श्री आकाश भार्गव सहित अन्य जन व अधिकारी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ. रतन सूर्यवंशी,एवं शिक्षक श्रीमती कविता त्रिपाठी द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
ओबीसी महासभा के बनाए विभिन्न मण्डल अध्यक्ष घोषणा, रामविहारी बने किसान ओबीसी महासभा के मण्डल अध्यक्ष मछ्ण्ड
चित्र