पश्चिम बंगाल में होगी भाजपा की सरकार जनता में दिखाई दे रहा परिवर्तन --डा नरोत्तम मिश्रा ।
पश्चिम बंगाल में होगी भाजपा की सरकार  जनता में दिखाई दे रहा परिवर्तन --डा नरोत्तम मिश्रा 
 पश्चिम बंगाल ।(पंचमहलकेसरी 9425734503) मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री दतिया विधायक डबरा विधानसभा क्षेत्र के लाडले होनहार छात्र जीवन से संघर्ष शील तेजस्विता दिमाग रखने वाले डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने मध्य प्रदेश में कोरोना कल मे सरकार बनाने में सफल रहे और  मध्य प्रदेश उप चुनावों में भाजपा को उन्नीस सीट पर जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाने वाले  पूरे भारत में सबसे अधिक राजनीतिक नेता माने जाने वाले चेहरे हैं इसलिए उन्हें पश्चिम बंगाल की जुम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने डा नरोत्तम मिश्रा को दी उनकी पार्टी में वो छवि हो गई है राष्ट्र के किसी भी प्रकार के चुनाव हो तो चुनाव के प्रभारी व प्रचार प्रसार की जुम्मेदारी मिश्रा जी को पहले मिलती है उसके बाद दुसरे भाजपा नेताओं को राष्ट्रीय भाजपा संगठन देता है  पश्चिम बंगाल मे डा नरोत्तम मिश्रा जी के प्रचार प्रसार किया तो भाजपा में अन्य दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल होने की कार्यकर्ताओं की कतारें लग रही हैं  और भाजपा का दामन थाम कर ग्रफ बहुत बड़ा है  म प्र से डा नरोत्तम मिश्रा को जिस प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है चाहे कुछ भी हो जाए सफलता हासिल करने में सक्षम रहते हैं इसलिए वे जनता के बीच पहुंच गुलाब की तरह खलते दिखाई देते रहते हैं और जनता को  अपनी पार्टी की तरफ मोड़ने में महारत हासिल करते हैं । इसलिए कहते की अब पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
कलेक्टर श्री जाटव ने सीवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट कबिटखेड़ी का निरीक्षण किया।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र