एसडीएम अनिल बनवारिया,तहसीलदार शिवानी पांडे ने की छापामार कार्यवाही में मिला फर्जी बैंक। डबरा पिछोर भितरवार छीमक में चल रही है को-ऑपरेटिव सोसायटी अधिकारीयो की आंख बंद कभी नहीं करते जांच।

 एसडीएम अनिल बनवारिया,तहसीलदार शिवानी पांडे ने की छापामार कार्यवाही में मिला फर्जी बैंक।

डबरा में गीता टॉकीज रोड, ठाकुर बाबा रोड,चल रही है को-ऑपरेटिव सोसायटी अधिकारीयो की आंख बंद कभी नहीं करते जांच। 

ग्वालियर। गाडियां फायनेंस, बेरोजगारों को लोन, बचत खाते और चालू खाते भी खोले जा रहे थे इसी बीच एसडीएम लश्कर ने छापा मार कार्यवाही करते हुए सारे कामों को अंजाम देने से रोक दिया। छापामार कार्यवाही दोपहर लगभग 1 बजे शुरू की गयी थी और कार्यवाही अभी चल रही है।

क्या है पूरा मामला
शहर के घने इलाके दालबाजार की गली के एक मकान दूसरी मंजिल पर यूनाइटेड को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटैड में बैंक तरह लेन-देन, ऋण देने और बेरोजगार को व्यापार लगाने के लिये लोन देने काम होता मिला और इस सोसायटी के संचालक विपिन कुमार झा है। एसडीएम अनिल बनवारिया और तहसीलदार शिवानी पांडे और टीआई कोतवाली राजीव गुप्ता की पूछताछ में एक बात निकल कर आई है इस सोसायटी की 5 शाखायें संचालित की जा रही है। अभी हाल ही में यूनाइटेड को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड एक लाख बीस हजार रूपये में ई-रिक्शा फायनेंस किया है। इस सोसायटी के द्वारा 10-12 गाडि़यां फायनेंस करने की बात संचालक विपिन कुमार झा द्वारा स्वीकार की गयी हैं।
सोसायटी द्वारा उपभोक्ता के लिये चलाई जा रही सुविधा यूनाइटेड को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के संचालक विपिन कुमार झा ने बताया कि बचत खाता, चालू खाता, सावधि जमा (एफडीआर), आवर्ती जमा खाता (आरडी), मासिक पेंशन योजना (एमआईए) दैनिक जमा योजना, लाड़ली बिटिया विवाह योजना, आजीवन पेंशन योजना, भवन ऋण योजना, उपभोक्ता ऋण योजना, आभूषण ऋण योजना, वाहन ऋण योजना आदि योजनाओं का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा था।

सोसायटी की 5 शाखायें संचालित की जा रही है
यूनाइटेड को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की 5 शाखायें संचालित की जा रही है। डबरा, पिछोर, भितरवार, ग्वालियर और दिनारा (करैरा) संचालित की जा रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र