राष्ट्रपति के अभिभाषण का किया बहिष्कार, 'निर्दोष किसान नेताओं को बलि का बकरा न बनाए सरकार -मायवती
लखनऊ। पंचमहलकेसरी9425734503 किसान आंदोलन-बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती जी ने भी केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के खिलाफ बजट सत्र से पहले संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध किया। मायावती ने शुक्रवार को दो ट्वीट किए और किसानों के साथ खुलकर आने का फैसला किया।मायावती ने लिखा कि बीएसपी ने देश के किसानों के तीन विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग है मांग को नहीं मानने व जनहित आदि के मामलों में भी केंद्र सरकार का लगातार काफी ढुलमुल रवैया अपनाने के विरोध में राष्ट्रपति के संसद में होने वाले अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।उन्होंने आगे लिखा कि कृषि कानूनों को वापस लेकर दिल्ली आदि में स्थिति को सामान्य करने का केन्द्र से पुनः अनुरोध और गणतंत्र दिवस के दिन हुए दंगे की आड़ में निर्दोष किसान नेताओं को बलि का बकरा न बनाए। इस मामले में यूपी के बीकेयू व अन्य नेताओं की आपत्ति में भी काफी सच्चाई केंद्र सरकार व भाजपा शासित प्रदेश सरकारे ध्यान दे।