बीएसआई की जिला एवं नगर शाखा बालाघाट (मप्र)का पुनर्गठन (निर्वाचन) सम्पन्न।
बालाघाट। (पंचमहलकेसरीअखबार 9425734503)जिला एवं नगर शाखा बालाघाट (मप्र)का पुनर्गठन (निर्वाचन) सम्पन्न।दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया जिला एवं नगर शाखा बालाघाट मप्र)का पुनर्गठन समारोह संस्था के मप्र राज्य शाखा के अध्यक्ष चरनदास ढेंगरे जी की अध्यक्षता में,शांताराम वाघ सर प्रदेश उपाध्यक्ष(इंदौर) इनके मुख्यातिथ्य,बी सी शहारे जी मप्र कोषाध्यक्ष (भोपाल)इनके प्रमुख आतिथ्य ,धर्मेंद्र कुरील एवम हेमलता डोंगरे प्रदेश सचिव मप्र इनके विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। बालाघाट जिला शाखा के जिलाध्यक्ष -एस एल रंगारे जी,महासचिव-सरोज कुमार बोरकर,कोषाध्यक्ष-के एस मेश्राम,कार्यालयीन सचिव-महेंद्र मेश्राम (बालाघाट)उपाध्यक्ष -  (संस्कार विभाग) -खुशीयाल मेश्राम बालाघाट,(महिला विभाग)-मंजू सूर्यवंशी किरनापुर,प्रचार पर्यटन विभाग)-शैलेश सुखदेवे(छतेरा,लालबर्रा),(संरक्षण विभाग)-देवानंद रंगारे हट्टा,सचिव-ओपीनिकोसे(झालीवाड़ा,वारासिवनी),राजेन्द्र मेश्राम(निल) चांगटोला,राजकपूर कामड़े (खारा),हरेंद्र बागड़े (खैरलांजी),कविता वासनिक (बालाघाट),देवेन्द्रा रंगारे हट्टा,श्रीराम हुमनेकर(लालबर्रा),धरम श्यामकुवर(मलाजखंड)संगठक-आर के कटाने(रामपायली),बी आर बेलेकर (वारासिवनी),पूरनलाल मेश्राम (लांजी),आनंद वैध(बालाघाट)इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य के रूप में-रमेश कुमार मोहबे,गोपाल डोंगरे,राजेन्द्र कुमार मेश्राम(शिक्षा विभाग),धनराज चौहान,आयुनि इंद्रकला कटाने ,चंद्रशेखर रामटेके आदि को मनोनीत कर जिला शाखा का पुनगर्ठन किया,इसी प्रकार नगर शाखा बालाघाट में पूरी तरह से उपासिका(महिलाओ) की नियुक्ति कर शाखा का पुनर्गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष -आयुनि.सुधा मेश्राम, महासचिव -आयुनि-शीतल खोबरागड़े,कोषाध्यक्ष-आयुनि पूर्णिमा गनवीर ओर अन्य कार्यकर्ताओ को मनोनीत कर शाखा का पुनर्गठन किया गया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र