ट्रस्टी अध्यक्ष अगर समाज हित में गलत चले तो निकलने का भी अधिकार,भारतसरकार ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर शौचालय बनाए गए--- प्रहलाद भाई मोदी

डबरा ।शहर के हरलाल साहू 1945से समाज को दान में दे गये उनके निधन के बाद उनकी पत्नी ने 1960मे उसी समय स्थापित हरलालसाहू धर्मशाला को समाज बीच रख दिया , लोगों को अभी विकास और बदलाव की राह दिखाने की जरूरत है। हम साहू समाज से हैं हम तेली है, इसका हमें गौरव होना चाहिए। मैंने देखा के छत्तीसगढ़ में एक गांव ऐसा था, जहां सभी साहू समाज के लोग थे, लेकिन उनके बीच स्वच्छता नहीं दिखी। समाज में बदलाव नहीं दिखा। हमें बदलाव लाने की जरूरत है। यह बात विश्व हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद भाई मोदी ने कही। मंगलवार को शहर में श्री हरलाल साहू धर्मशाला के नवीन हाल के उद्घाटन समारोह के दौरान बोले रहे थे।प्रहलाद भाई मोदी ने अपने एक भ्रमण को याद कर कहा कि वह जब छत्तीसगढ़ से लौट रहे थे, तब वहां एक गांव ऐसा देखा, जिसमें सभी साहू समाज के लोग रहते थे, लेकिन वह बहुत ही पिछड़े थे। उनके भीतर कोई सामाजिक बदलाव नहीं था। बाद में जब भारत सरकार का स्वच्छता अभियान चला, तब उनके यहां शौचालय बन पाए। समाज के बीच हमें बदलाव लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि साहू समाज के एक परिवार ने यह धर्मशाला दान कर दी। अब यह धर्मशाला समाज की है और समाज के ही काम आती रहेगी।लोग कहते हैं में बिना नाम लिए समाज में बुराई नहीं होना चाहिए अगर टे्स्टी अध्यक्ष गलत करें तो उसको समाज निकालने का भी प्रावधान है । अगर विशेष अतिथि यूपी से आए समाज समाज के बुजुर्ग भारतीय तैलीय साहू राठौर महासभा के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व सांसद रामनारायण साहू लखनऊ ने समाज को एकजुट रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों में अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहें।  साहू समाज की धर्मशाला के नवीन हाल के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रहलाद भाई मोदी  के साथ प्रवीण कौरपुले हैदराबाद , चंदका साहू इलाहाबाद उत्तर प्रदेश, विशेष अतिथि के रूप से शामिल रहे  इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को शाल व शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया। पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया , इस अवसर पर साहू धर्मशाला ट्रस्ट के एडवोकेट प्रवीण साहू  ,डा जगदीश साहू, कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र साहू, ने किया स्टेशन मास्टर सुरेंद्र साहू, पवन साहू ,मनोज साहू सहित समाज के लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र