डा.मिश्रा ने मीनाक्षी वर्मा को खुद के पद पर गृह मंत्री की कुर्सी पर बैठाकर किया सम्मानित ।

यत्र नारी पूज्यते, रमन्ते तत्र देवता - मंत्री डॉ. मिश्रा


डॉ. मिश्रा ने मीनाक्षी वर्मा को गृह मंत्री की कुर्सी पर बैठाकर किया सम्मानित 


भोपाल। (पंचमहलकेसरीअखबार) भारतीय संस्कृति में नारी सदैव पूजी जाती रही है। सभी संस्कृतियाँ विलुप्त प्राय है, किन्तु भारतीय संस्कृति आज भी अक्षुण्ण है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को शुभकामनाएँ और बधाई देते हुए यह बात कही। उन्होंने आज अपने शासकीय निवास में तैनात महिला आरक्षक मीनाक्षी वर्मा को गृह मंत्री की कुर्सी पर बैठाकर सम्मानित किया।ऑनरेरी होम मिनिस्टर सुश्री मीनाक्षी वर्मा ने शासकीय आवास पर आये हुए आगन्तुकों की समस्याओं को सुना और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अशोक अवस्थी को निराकरण के निर्देश दिये। डॉ. मिश्रा ने सुश्री मीनाक्षी वर्मा के बाजू में मौजूद रहकर समस्याओं के निराकरण में सहायता की। ऑनरेरी होम मिनिस्टर सुश्री वर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 उसके लिये अविस्मरणीय दिवस बन गया है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा द्वारा दिये गये सम्मान से वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है। उसके लिये यह पल अदभूत और गौरवशाली है। सुश्री वर्मा ने यह भी बताया कि डॉ. मिश्रा अपने समस्त स्टाफ का पारिवारिक सदस्यों की तरह ख्याल रखते है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया गया यह नवाचार महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार की सशक्त एवं सुदृढ़ संकल्पना का परिचायक है।मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि माँ, महात्मा और परमात्मा भारतीय संस्कृति के आधार है। हमारे देश में नारी पूजनीय है, इसीलिये हम अपनी मातृभूमि को भारत माता कहते है। हम शक्ति के लिये माँ दुर्गा की, बुद्धि के लिये माँ सरस्वती की और धन के लिये माँ लक्ष्मी की पूजा-अराधना करते है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्म-निर्भर भारत अभियान और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के अभियान को सफल बनाने में नारी शक्ति का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। अब नारी अबला नहीं सबला है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र