शहर में भूमफिया का भूकंप आया , प्रशासन अधिकारी कर्मचारी मोन ,प्रपार्टी डीलरशिप दलालों की भरमार मजदूर गरीब आदमी हो सकते ठगी का शिकार ।
ग्वालियर ।डबरा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों , नगरपालिका सीमा के भीतर ग्वालियर रोड वार्ड नंबर दो सात आठ इटायल , मेहंदीपुर बालाजी मंदिर भितरवार रोड, हरिपुर, ग्वालियर हाई-वे जो चांदपुर से सिमरिया टेकरी तक , यह पर भूमफिया लोग सक्रिय हो गए हैं सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि कोरोना काल में उधोग पतियों द्वारा प्लांटो बनाने के लिए रुपए लागया जा रहा है जिससे सरकारी टेक्स से भी बचा जा सके इस तरह उधोग पतियों द्वारा काला रूपए खपाया जा सके ।यह प्लाट खेती करने वाले खोतो में बहुत तेज गति से बनाए जा रहे हैं बिना सरकारी गाइडलाइन के जिसमें ना तो पाइप लाइन , बिजली-पानी जो अवैध रूप से कालोनी बनाई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि और सार्वजनिक स्थानों पर चर्चा है कि जिसमें जिला ग्वालियर कलेक्टर, डबरा एसडीएम , तहसीलदार पटवारी आर आई नगरपालिका अधिकारियों के मेल जोल बनाकर कटी जा रही है सूत्रों से यह भी बताया जा रहा है गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि बड़े पैमाने पर बड़े बड़े मीडिया इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया के क्षेत्रिय पत्रकार भी मीडिया कि आड़ में इस भूमफिया लोगो में कुछ पूंजी निवेश करके सक्रिय रहते हैं । तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी भूमफिया के खिलाफ कार्रवाई की थी और गरीब आदमी मजदूरों को ठगी से बचाया था यह काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमफिया लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की प्रशासन अधिकारी यो को आदेश जारी किए हैं लेकिन बड़े पैमाने पर राजनीतिक पार्टियों के क्षेत्रीय बड़े-बड़े नेता गण , जिला ग्वालियर कलेक्टर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जवकि भूमफिया दलाल जेल रोड पर स्थित साठ फुट तिराया, पिछोर तिराया जेल रोड चाय की गुमटियों पर, मोबाइल की दुकानों पर, इटवा होटल पर, तहसील कार्यालय में चाय की गुमटीयो , कृषि विभाग कार्यालय के सामने, तहसील में रजिस्ट्री लेखकों की दुकानों पर भूमफिया दलालों की सक्रियता दिखाई देती है प्रोपार्टी डीलरशिप खुलेआम कर रहे ना कोई भी शासन से गाइडलाइन नहीं है ना ही पंजीकृत हैं गरीब मजदूर ठगी का शिकार हो रहा है प्रशासन सरकार के आदेशो की धज्जियां उड़ाता दिखाई दे रहा है।
भूमफिया के प्लाट कटने की गाइडलाइंस की जानकारी एसडीएम प्रदीप शर्मा डबरा विधानसभा से लेना चाही तो मोबाइल9425129303 नहीं उठाया । कभी मोबाइल नहीं उठता।