डबरा।(9425734503)शिवराज सरकार से मांग, शिक्षक के समस्त रिक्त पदों में वृद्धि कर की जाए भर्ती । शिवराज सिंह सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में दोगलापन दिख रहा है में इसकी जांच करने और सभी सीटें बढ़ाने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर मांग करुंगा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को भी पत्र लिख कर अवगत कराऊगा ,विधानसभा में भी आवाज उठाऊंगा। सुरेश राजे विधायक डबरा विधानसभा
 शिवराज सरकार से मांग, शिक्षक के समस्त रिक्त पदों में वृद्धि कर की जाए भर्ती ।
 डबरा।(एमएसबिशौटिया9425734503)शिक्ष विभाग में दुसरे चरण की  काउंसिलिंग में माध्यमिक शिक्षक के समस्त रिक्त पदों में वृद्धि कर भर्ती की जाए ताकि चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार मिल सके इस संबंध में  कुछ  युवकों ने मुख्यमंत्री के नाम  एक पत्र ज्ञापन विधायक डबरा सुरेश राजे को उनके  कार्यकाल पिछोर तिराहे वार्ड नंबर दो पर जा कर युवाओं ने सौंपा ज्ञापन में मांग की है कि शासकीय विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की विज्ञप्ति2018 में प्रकाशित की गई थी 2020मे यह प्रक्रिया शुरु हो गई है लेकिन प्रकाश विज्ञप्ति के अनुसार5670पदो में से शिक्षकों की भर्ती की जानी है जिसमें हिंदी मात्र 100पद समाजिक विज्ञान 60पद, विज्ञान में 50पद दिए जा रहे हैं जिसके कारण अच्छे अंकों में माध्यमक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं इन विषयों में सीटें बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री में नाम विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन सौंपा  और सार्वजनिक रूप से अगर जल्द ही समस्त रिक्त पदों की डरती नहीं की जाती तो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन विशल आंदोलन किया जाएगा जिसकी जुम्मेदारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी व गृहमंत्री जी की होगी।सुरेंद्र कदम, अविनाश जाटव, प्रमोद मौर्य, हेमंत रोरिया,सत्येंद्र सिंह , प्रताप भदौरिया आदि ने उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र