डबरा।(एमएसबिशौटिया9425734503)शिक्ष विभाग में दुसरे चरण की काउंसिलिंग में माध्यमिक शिक्षक के समस्त रिक्त पदों में वृद्धि कर भर्ती की जाए ताकि चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार मिल सके इस संबंध में कुछ युवकों ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र ज्ञापन विधायक डबरा सुरेश राजे को उनके कार्यकाल पिछोर तिराहे वार्ड नंबर दो पर जा कर युवाओं ने सौंपा ज्ञापन में मांग की है कि शासकीय विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की विज्ञप्ति2018 में प्रकाशित की गई थी 2020मे यह प्रक्रिया शुरु हो गई है लेकिन प्रकाश विज्ञप्ति के अनुसार5670पदो में से शिक्षकों की भर्ती की जानी है जिसमें हिंदी मात्र 100पद समाजिक विज्ञान 60पद, विज्ञान में 50पद दिए जा रहे हैं जिसके कारण अच्छे अंकों में माध्यमक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं इन विषयों में सीटें बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री में नाम विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन सौंपा और सार्वजनिक रूप से अगर जल्द ही समस्त रिक्त पदों की डरती नहीं की जाती तो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन विशल आंदोलन किया जाएगा जिसकी जुम्मेदारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी व गृहमंत्री जी की होगी।सुरेंद्र कदम, अविनाश जाटव, प्रमोद मौर्य, हेमंत रोरिया,सत्येंद्र सिंह , प्रताप भदौरिया आदि ने उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा।
डबरा।(9425734503)शिवराज सरकार से मांग, शिक्षक के समस्त रिक्त पदों में वृद्धि कर की जाए भर्ती । शिवराज सिंह सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में दोगलापन दिख रहा है में इसकी जांच करने और सभी सीटें बढ़ाने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर मांग करुंगा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को भी पत्र लिख कर अवगत कराऊगा ,विधानसभा में भी आवाज उठाऊंगा। सुरेश राजे विधायक डबरा विधानसभा
शिवराज सरकार से मांग, शिक्षक के समस्त रिक्त पदों में वृद्धि कर की जाए भर्ती ।