विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
 विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
ग्वालियर। पंचमहलकेसरी/मध्य प्रदेश विद्युत वितरण विभाग नगर ग्वालियर के उपमहाप्रबंधक  अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के पदस्थ कर्मचारी श्री मुक्तेश्वर कोमर्र मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी नगर ग्वालियर के  कर्मचारी को वेबजह परेशान कर रहे हैं और मानसिक तनाव भी पहुंच रहे हैं मोबाइल पर उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा  जाति सूचक गलियां वह नोकरी का जाने की धमकी दे रहे हैं जवकि बताया जा रहा है की अरुण कुमार शर्मा की मंत्री तो राजनीति पकड़ व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व गुडामाफीयाओ से बहुत पकड़ है वे कभी भी मुक्तेश्वर कोमर्र जी को जान से मरवाने अधिकारियों से पड़तंत्र कर किसी भी केस में फंसा सकते हैं इसलिए मुक्तेश्वर जी ने प्रशासन एवं अजाक्स संगठन से मदद की गुहार लगाई थी जिसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारी विद्युत मंडल एवं पुलिस विभाग को भी की गई है थी लेकिन उसके उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे श्री कुमर्र जी ने अजाक्स संगठन से   मदद व न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी उसके उपरांत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रदुमन सिंह तोमर को अजाक्स संगठन के संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजोरिया के माध्यम से पत्र लिखकर शिकायत की गई है कि उच्च अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करें ऐसा न करने पर संगठन प्रदेश भर में जन आंदोलन करेगा जिसकी जवाबदारी विभागीय के ऊर्जा मंत्री एवं शासन प्रशासन की होगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र