सिलवानी। अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ एवं नशीले पदार्थों के प्रभाव से समाज एवं लोगों को बचाने के परिपेक्ष्य में जिला रायसेन की अक्षीक्षक मोनिका शुक्ला द्वारा दिये गये निर्देश में गुरूवार को पुलिस थाना सिलवानी में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई चुन्हैटिया जोड पर तीन लोग मादक पदार्थ गांजा का बिक्रय करने के लिए रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई।प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी बसंत पिता महेन्द्र पारधी उम्र 28 साल निवासी जैथारी, देवेन्द्र पारधी पिता रणधीर पारधी उम्र 22 साल निवासी गोगई थाना केसली जिला सागर, बब्लू पिता नंदराम पारधी उम्र 24 साल निवासी मोहनपुरा से कार्यवाही करते हुये 6 किलो 250 ग्राम मादक पदार्थ जप्त किया गया। उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंर्तगत कार्यवाही करते हुये उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को विशेष न्यायालय रायसेन के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आशीष चौधरी उपनिरीक्षक गुलाबसिंह लकडा, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र रघुवंशी, योगेन्द्रसिंह, अशोक पाठक, अजयसिंह, मुकेश यादव, ओमकारसिंह का योगदान रहा।
रायसेन/सिलवानी।(मनीष नामदेव)6 किलो से अधिक गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा।