गुना।अंकुर अभियान में मीडिया के सहयोग से रोपे जाएंगे 700 पौधे ।
 
अंकुर अभियान में मीडिया के सहयोग से रोपे जाएंगे 700 पौधे


गुना।मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा अंकुर अभियान के माध्‍यम से प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण जनसहभागिता से करने का लक्ष्‍य रखा गया है। इसमें गुना जिले में वायुदूत एप पर 700 लोगों के पंजीयन का लक्ष्‍य रखा गया है। जिला जनसंपर्क कार्यालय के उप संभाग के साथ 70 पौधे रोपने का लक्ष्‍य दिया गया है। संभागायुक्‍त ग्‍वालियर ने मीडिया प्रतिनिधियों की सहभागिता से इस कार्य के लक्ष्‍य पूरा करने की सलाह दी है। इस लक्ष्‍य की पूर्ति के लिए मीडिया प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर मोबाइल एप पर वायुदूत एप डाउनलोड कराना है और उस पर वृक्षारोपण करने वाले लोगों का पंजीयन भी किया जाना है। इसके अलावा वृक्षारोपण के समय का फोटो भी इस एप पर अपलोड कराया जायेगा। जब पौधा एक महीने का हो जायेगा तो फिर से उस पौधे का फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करना है। संभागायुक्‍त ग्‍वालियर द्वारा जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि हरियाली अमावस्‍या 8 अगस्‍त 2021 के दिन वृह्द स्‍तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
कलेक्टर श्री जाटव ने सीवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट कबिटखेड़ी का निरीक्षण किया।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र