रायसेन(मनीष नामदेव)।विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही करती रही है राष्ट्रहित एवं समाज हित के कार्य।

रायसेन/सिलवानी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिलवानी के द्वारा विद्यार्थी परिषद के 73वाँ स्थापना दिवस एवं 9 जुलाई को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह आलोक जी रघुवंशी मौजूद रहे। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित स्थापना दिवस के उपलक्ष पर संगोष्ठी कार्यक्रम रखा गया जिसमें अलग-अलग कार्यकर्ताओं द्वारा संगोष्ठी  की गई। कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि समाज के अलग-अलग क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद के द्वारा कोरोना महामारी में कई सेवा कार्य चलाएं, वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्हित के कार्य लगातार विद्यार्थी परिषद के माध्यम से किए जा रहे हैं  हर समस्या को सुलझाने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता संघर्ष करके हमेशा से ही आगे रहे हैं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र का माल्यार्पण कर एवं नमन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संयम सराठे एबं अनिल साहू ने बताया कि 9 जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन का पंजीकरण हुआ जिसकी वास्तविकता हम सभी लोगों के सामने हैं देश के अलग-अलग क्षेत्रों में विद्यार्थी परिषद लगातार काम करती रही है जो कि आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इस अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम में आलोक रघुवंशी, संयम सराठे, अनिल साहू, जय यादव, अंत्योदय पांडेय, आदित्य बाजपाई, पुष्पेंद्र पाराशर, देवू शर्मा, उदय मिश्रा, मोहित शर्मा, हर्ष साहू, शुभम यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र