अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस की जिला संगठन मंत्री का मनाया 35वा जन्मदिन ।
 अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस की जिला संगठन मंत्री का मनाया 35वा जन्मदिन ।
 जन्मदिन की बधाई दी विधायक  कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ा।
डबरा । ब्लाक डबरा विधानसभा  के वार्ड नंबर 16  रामगढ़ निवासी   श्रीमती गुंजा जाटव का जन्म भूमि रही और मायका ग्वालियर ललित पुर कालोनी में मायका है लेकिन सासुर राजनीतिक अनुभव  रखते हैं और उनके पति भी राजनीतिक पार्टी में होने से वे भी राजनीतिक पार्टी में समाज सेवा करने लागी और कांग्रेस विचार धारा से जोड़ने के वाद नाते-रिश्तेदार को कांग्रेस में शामिल करने की कोशिश करने लगी और अभी रास्ते में मिलने वाले साथियों मित्रों से विनम्र से कांग्रेस के साथ जुड़ने की वात करती है । श्रीमती गुंजा जाटव मूलतः रामगढ़ में उनके पिता परिवार भी रहते तो उन्होंने राजनीति में आने से क्षेत्र भी डबरा चुना और डबरा ही रहने लगी और कांग्रेस की राजनीतिक करने से कांग्रेस में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से विधानसभा का टिकट मांग की फिर नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए भी टिकट की दावेदारी पेश की लेकिन चुनाव आयोग ने टाल दिऐ अब सभी कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन का पता चलते ही कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने केक काट कर नगरिया निवास पर  मनाया , उनके जन्मदिन पर लम्बी उम्र के लिए , उनके पति नरेंद्र जाटव ,अशोक नगारिया, जेपी शर्मा, बंटी राजपूत , श्रीमती बवीता बंसल, जमील खान, सतेन्द्र धाकड़,मंगलकामनाएं दी
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
मैथिलीशरण गुप्त जी की पुण्यतिथि पर विशेष ,डबरा में कई सामाजिकसंगठनों द्वारा पुण्यतिथि मनाई गई ।
चित्र
22अक्टूबर 19 को  जनसंपर्क आयुक्त को छोटे मझोले अखबारों की समस्यों को लेकर  दिया जायेगा ज्ञापन।
चित्र
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के लिए सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराएं-- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ एवं यूनिटी आॅफ मूलनिवासी का 31 वा विशाल मध्य प्रदेश राज्य अधिवेशन 16 अक्टूबर 22 को ग्वालियर में ।
चित्र