डबरा।चलती कार में दो सगी बहनों से गैंगरेप की घटना में खुलासा, वीडियो ने उगली सच्चाई ,दस अगस्त को सुनवाई हाईकोर्ट में।
 

डबरा। देहात थाना डबरा व बिलौआ थाना इलाके में दो सगी बहनों से गैंगरेप की वारदात में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। परिजनों ने जिस युवती की दुष्कर्म के बाद गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी उसने अपना वीडियो जारी करके युवक के साथ अपनी मर्जी से शादी करके रहने की बात कही है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को रोकने के लिए एक शपथ पत्र के साथ हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है, जिसमें आगामी 10 अगस्त की सुनवाई होनी है।बता दें कि 20 जुलाई को हुई घटना के बाद एक आरोपी व बड़ी बहन लापता चल रहे थे, जिसके बाद पीड़िता छोटी बहन ने परिवार में मामला उजागर किया। पीड़िता की बात सुन परिजनों ने नजदीकी थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर दी थी।वहीं इस मामले में एएसपी ग्रामीण जयराज कुबेर का कहना हैं कि परिजनों के द्वारा दोनों युवतियों को नाबालिग बताया गया था। लेकिन बाद में दस्तावेज देखने पर पता चला है कि एक युवती बालिग है और उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उसकी पुलिस जांच कर रही है, साथ ही हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है अपना पक्ष रखेगी। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी पर उनका कहना है कि परिजनों द्वारा तीन आरोपियों के नाम एफआईआर में दर्ज कराए गए थे। उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इसके साथ ही युवती के गुमशुदगी की बात पुलिस ने कही थी उसकी भी तलाश की जा रही है।

यह था मामला दरअसल बीते दिनों बिलौआ थाने में एक पीड़ित परिवार ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी कि उनकी दो युवतियों को उनके परिजन मंदिर में दर्शन कराने की बहाने कार में ले गए थे। जिसके बाद उन आरोपियों के द्वारा युवतियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उनका अश्लील वीडियो भी बना लिया है। छोटी बेटी तो लौट आई लेकिन बड़ी बेटी का अभी का कोई अता-पता नहीं है  जिस पर से पुलिस से दुष्कर्म, अपहरण सहित अन्य धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र