डबरा।चलती कार में दो सगी बहनों से गैंगरेप की घटना में खुलासा, वीडियो ने उगली सच्चाई ,दस अगस्त को सुनवाई हाईकोर्ट में।
 

डबरा। देहात थाना डबरा व बिलौआ थाना इलाके में दो सगी बहनों से गैंगरेप की वारदात में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। परिजनों ने जिस युवती की दुष्कर्म के बाद गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी उसने अपना वीडियो जारी करके युवक के साथ अपनी मर्जी से शादी करके रहने की बात कही है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को रोकने के लिए एक शपथ पत्र के साथ हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है, जिसमें आगामी 10 अगस्त की सुनवाई होनी है।बता दें कि 20 जुलाई को हुई घटना के बाद एक आरोपी व बड़ी बहन लापता चल रहे थे, जिसके बाद पीड़िता छोटी बहन ने परिवार में मामला उजागर किया। पीड़िता की बात सुन परिजनों ने नजदीकी थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर दी थी।वहीं इस मामले में एएसपी ग्रामीण जयराज कुबेर का कहना हैं कि परिजनों के द्वारा दोनों युवतियों को नाबालिग बताया गया था। लेकिन बाद में दस्तावेज देखने पर पता चला है कि एक युवती बालिग है और उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उसकी पुलिस जांच कर रही है, साथ ही हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है अपना पक्ष रखेगी। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी पर उनका कहना है कि परिजनों द्वारा तीन आरोपियों के नाम एफआईआर में दर्ज कराए गए थे। उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इसके साथ ही युवती के गुमशुदगी की बात पुलिस ने कही थी उसकी भी तलाश की जा रही है।

यह था मामला दरअसल बीते दिनों बिलौआ थाने में एक पीड़ित परिवार ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी कि उनकी दो युवतियों को उनके परिजन मंदिर में दर्शन कराने की बहाने कार में ले गए थे। जिसके बाद उन आरोपियों के द्वारा युवतियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उनका अश्लील वीडियो भी बना लिया है। छोटी बेटी तो लौट आई लेकिन बड़ी बेटी का अभी का कोई अता-पता नहीं है  जिस पर से पुलिस से दुष्कर्म, अपहरण सहित अन्य धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
भितरवार।ग्वालियर के विकास, उन्नति और प्रगति के लिये निरंतर कार्य करते रहेंगे – श्री सिंधिया लखेश्वरी माता मंदिर रोड़ पर बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिये शीघ्र कार्य होगा – श्री शेजवलकर
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
राज्य सरकार ने युवाओं युवतीयो को किया हिताश, पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा स्थगित, करीब लाखों उम्मीदवार प्रभावित।
चित्र