सोमवार, 9 अगस्त 2021

बड़वानी।जल जनित स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर रखे पैनी नजर , कोई अधिकारी कर्मचारी बिना बताए मुख्यालय नहीं छोड़े- कलेक्टर श्री वर्मा


बड़वानी।जिले में अनियमित तरीके से हो रही वर्षा के मददेनजर विशेष सर्तकता एवं सजगता रखने की आवश्यकता है। जिससे ग्रामीणजनों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित व शुद्ध पेयजल संबंधित समस्याओं का सामना न करना पड़े। अगर कहीं से भी कोई समस्या की जानकारी प्राप्त होती है, तो तत्काल इसकी जानकारी अपने क्षेत्र के राजस्व अधिकारी को देते हुये उसका निराकरण करवाया जाये।कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने सोमवार को आयोजित समय - सीमा बैठक के दौरान उक्त निर्देश समस्त राजस्व एवं पीएचई तथा स्वास्थ्य विभाग के जिला एवं अनुभाग स्तरीय अधिकारियों को दिये। इस दौरान कलेक्टर ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त नगर निकायों, जनपद पंचायतों के पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वर्तमान परिस्थितियो में साफ-सफाई एवं कीटनाशक दवाईयों के स्प्रे एवं फागिंग पर विशेष ध्यान रखा जाये। सफाई के पश्चात नालियॉ एवं अन्य स्थानो पर कीटनाशक दवाईयो का भी छिड़काव करवाया जाये। जिससे मच्छर - मक्खी के द्वारा फैलने वाले रोगो पर भी प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। इसी प्रकार घर - घर होने वाले पेयजल वितरण के पाईप में कही पर भी लीकेज न हो, अगर कही पर लीकेज है तो उसे तुरन्त दुरूस्त करवाये। जिससे लोगो को स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था हमेशा चुस्त - दुरूस्त बनी रहे।
कोई भी अधिकारी न छोड़े बिना अनुमति मुख्यालय
 बैठक के दौरान कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों एवं वीड़ियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुये अनुभाग स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षाकाल के मददेनजर कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नही छोड़े, जिससे आवश्यकता पड़ने पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेदारी सौपी जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें