डबरा/भितरवार।बाढ़ से प्रभावित गांवों के लिए जांच करने जिला कलेक्टर ने किऐ नोडल अधिकारी नियुक्ति ।
ग्वालियर।बाढ की चपेट में डबरा भितरवार घाटीगांव ब्लॉक के लिए 46 गांव के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है अब वे गांव गांव जाकर जानकारी प्राप्त कर जिला कलेक्टर ग्वालियर कौशलेंद्र प्रताप सिंह को रिपोर्ट भेजेंगे जिसे कि जनहानि, पशु हानि, मकान हानि, फसलहानि, तथा आधर भूत संरचना शासकीय परिस्थितियां की क्षतिपूर्ति ,कृषि आंकलन , राहत सहायता के वितरण के नोडल अधिकारियों को जुम्मदारी दी है तथा हर गांव के आम नागरिक मोबाइल नंबर दिये है वह फोन लगा कर अवगत करा दे। जिससे कोई परेशान नहीं हो ।