दतिया। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण येाजना के तहत 3 प्रकरणों में परिजनों को 4-4 लाख की दी सहायता।
 
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण येाजना के तहत 3 प्रकरणों में परिजनों को 4-4 लाख की दी सहायता

दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण येाजना के तहत तीन व्यक्तियों केा कृषि कार्य करते हुए मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवारों प्रत्येक को 4-4 लाख रूपये की राशि प्रदाय की। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के एक दिवसीय प्रवास के दोरान राजघाट कालोनी निवास पर मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत तीन प्रकरणों में प्रत्येक मृतकों के परिवार को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदाय की। सहायता प्राप्त करने वालों में ग्राम बनवास निवासी श्रीमती विनीता पत्नी स्व श्री उपेन्द्र यादव को 4 लाख की सहायता। इसी प्रकार ग्राम ररूआजीवन निवासी श्रीमती छाया पत्नी स्व.श्री शिवम परिहार को 4 लाख एवं ग्राम बहादुरपुर निवासी श्रीमती रानी पत्नी स्व. श्री चंदन सिंह दांगी को 4 लाख की राशि का चेक प्रदाय किया।
    गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस एक दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने दशहरा उत्सव समिति की बैठक में भा लिया। ठंडी सड़क पर एक निजी चिकित्सालय का शुभारंभ किया। सिंधी समाज की आयोजित बैठक में भाग लिया।
    इस मौके पर सर्वश्री पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, योगेश सक्सेना, सलीम कुरेशी, रजनी पुष्पेन्द्र रावत, बल्ले रावत, विपिन गोस्वमी, गिन्जी राजा, राजू त्यागी, कालीचरण कुशवाहा, मान सिंह कुशवाहा, परशुराम अहिरवार, भूरे चौधरी, दीपक बेलपत्री, जीतू कमरिया, सेटी सेन, शिवाराजा, रूपेश योगी, संदीप चौवे, भगवानसिंह कुशवाहा, बलवान गुर्जर, राजेन्द्र अहिरवार, शिशुपाल अहिरवार, रवि गोतम, विनोद अहिरवार, सुमित राजपूत, कोमल शाक्य उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
रक्षाबंधन बौद्धों को क्यों नहीं मनाना चाहिए- मिलिंद बौद्ध
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र