रायसेन।भीम आर्मी ने मध्य प्रदेश में जी रहे अन्याय अत्याचार और शोषण के विरोध में दिया ज्ञापन।
रायसेन।बहुजन आदिवासी एवं मुस्लिम समुदाय पर आए दिन मोवलिंचिंग बलात्कार मारपीट हत्या जेसी घटना  हो रही है दलित आदिवासी समाज को गंभीर रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जिसे लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय रायसेन पहुंचकर भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भीम आर्मी जिलाध्यक्ष जीतेंद्र मूलनिवासी के नेतृत्व में रायसेन  में महामहिम राष्ट्रपति के एसडीएम द्वारा  ज्ञापन सौंपा भीम आर्मी रायसेन जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र मूलनिवासी ने बताया कि  बहुजन समाज पर हो रही घटनाओं पर सरकार  अंकुश नहीं लगती है तो बहुत जल्द भीम आर्मी प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगी इसी के साथ सफाई कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि ,और बाड़ी नगर में अनुसूचित जाति बालक बालिका प्री मैट्रिक छात्रावास ,एवं अपात्र हितग्राहियों  को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने ,एवं बाड़ी के वार्ड क्रमांक 15 में आदिवासियों की कृषि भूमि फोर लाइन हाईवे एनएच 12 में अधिग्रहण की गई थी जिसकी मुआवजा राशि प्रकरण को लगभग 2 वर्ष होने जा रहा है आज तक मुआवजा राशि नहीं मिली है जबकि अन्य कृषकों को मुआवजा राशि 1 वर्ष पूर्व मिल चुकी है वर्तमान में उक्त कृषक लोग बेरोजगार हो चुके हैं उनकी मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण वह दर-दर भटक रहे हैं इन्हें मुआवजा दिलाने जैसी मांगे मुख्य रही  भीम आर्मी ने मांग की जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए ज्ञापन कार्यक्रम में रायसेन जिले की सभी तहसीलों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए उदयपुरा तहसील से जिला प्रभारी राकेश अम्बेडकर  के साथ उदयपुरा तहसील कि पूरी टीम एवम् गैरतगंज, केल्कछ ,सांची, बाड़ी से तहसील अध्यक्ष हरिशंकर अहिरवार के साथ बाड़ी कि पूरी टीम  बरेली, देवरी ,सुल्तानपुर ,हरशली को इन सभी जगहों  से लोग समिल हुए जिसमें हरिशंकर अहिरवार, सोनू अहिरवार, अतुल , अमन,श्याम,रामेश्वर शुभम राकेश अम्बेडकर ,जीतेन्द्र ओर तमाम साथी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र