डबरा।स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाने के लिये निजी अस्पतालों का सहयोग जरूरी – गृहमंत्री डॉ. मिश्रा
 
स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाने के लिये निजी अस्पतालों का सहयोग जरूरी – डॉ. मिश्र
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने डबरा में किया एसआरएम मल्टी हॉस्पिटल का लोकार्पण


डबरा। हर जरूरतमंद व्यक्ति तक बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के लिए सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों का सहयोग भी जरूरी है। निजी अस्पतालों का भी नैतिक दायित्व है कि आर्थिक रूप से कमजोर  परिवारों के मरीजों का संवेदनशीलता के साथ इलाज करें। इस आशय के विचार प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने भितरवार के वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार श्रीवास्तव के पुत्र डा सागर श्रीवास्तव द्वारा संचालित अस्पताल रामगढ़ फुल के पास डबरा में एसआरएम मल्टी हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने फीता काटकर इस अस्पताल का लोकार्पण किया।
रविवार को आयोजित हुए एसआरएम मल्टी हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम में गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि निजी अस्पतालों की भी जिम्मेदारी है कि उनके अस्पताल से कोई भी गरीब व्यक्ति बिना इलाज के न लौटे। उन्होंने कहा निजी अस्पताल संवेदनशीलता के साथ  पात्र मरीजों का आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाएँ। सरकार द्वारा आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को पाँच लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। डॉ. मिश्र ने कहा कि डबरा में इस अस्पताल के शुरू होने से क्षेत्रीय निवासियों के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं में और इजाफा होगा।इस मौके पर जिलाध्यक्ष कौशाल शर्मा, डा सीके शर्मा, राजू मिश्रा, जीतू शिवहरे, डा राकेश बाथम, राजकुमार श्रीवास्तव,  आदि। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र