शीली चाय पिलाकर किया दुष्कर्म
यहां पर उसे पीने के लिए चाय ऑफर की। चाय पीते ही युवती बेहोश हो गई और जब होश आया तो वह बिना कपड़ों बेड पर थी। पास में चेतन जैन भी बगैर कपड़ों के लेटा था। जब उसने विरोध किया तो चेतन ने फोटो-वीडियो दिखाए और वायरल करने की धमकी दी। बाद में बोला नौकरी के लिए कुछ तो करना पड़ेगा। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल कर रूम पर बुलाकर शारीरिक शोषण करने लगा।
रिश्तेदार को एसपी बनाकर मेरे साथ कराया रेप
इसके बाद वह उसे अफसरों से मिलाने के नाम पर ले जाता और उसके साथ गलत काम करता था। एक दिन उसने उसे जितेन्द्र जैन को एसपी बताते हुए मुझसे मिलवाया साथ ही कहा कि यह पुलिस विभाग में मेरी नौकरी लगवाएंगे। एसपी बने युवक ने मेरा सीवी लिया और फोटो लिए इसके बाद बोले नौकरी के लिए रिश्वत लगेगी। उसने भी मेरा शारीरिक शोषण किया। कुछ दिनों बात पता लगा कि वह कोई एसपी नहीं था वह चेतन का रिश्तेदार जितेन्द्र जैन निवासी डबरा था।