डबरा,ग्वालियर।युवक ने खुद को मंत्री का आदमी व दोस्त को एसपी बनाकर बेरोजगार युवती के साथ रेप किया ।
डबरा/ ग्वालियर। रेप और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुद को मंत्री का आदमी और दोस्त को एसपी बनाकर बेरोजगार युवती के साथ रेप किया। इतना ही नहीं रेप से पहले उसे नशीली चाय पिलाई गई, जिससे उसके न्यूड फोटो, वीडियो शूट कर लगातार ब्लैकमेल कर सकें। घटना जून-जुलाई 2020 से अभी तक की है। जब भी युवती विरोध करती तो उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चुप करा देते थे।अभी हाल ही में युवती को पता लगा कि जो आदमी एसपी बनकर उसके साथ ऐसा किया था असल में वह आरोपी का रिश्तेदार था इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत कर झांसी रोड थाना में मामले की शिकायत की है। आरोपियों ने यह भी धमकी दी है कि वह डबरा के रहने वाले हैं और मंत्री के आदमी हैं। पुलिस उनकी जेब में रहती है। कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर रेप का मामला दर्ज कर लिया है उनकी तलाश की जा रही है।शहर के पाटनकर बाजार में रहने वाली 24 वर्षीय युवती सिरोल रोड पर एक प्राइवेट फर्म में जॉब करती थी। मार्च 2020 में कोविड के चलते लॉकडाउन लगा तो उसकी नौकरी चली गई। युवती की घर की हालत ठीक नहीं होने के कारण उसके कंधों पर ही सारी जिम्मेदारी थी इसके बाद उसने अपने लिए नौकरी तलाशना शुरू कर दी।जून-जुलाई महीने में कुछ अनलॉक की शुरुआत हुई। तो युवती ने बाहर जाकर नौकरी तलाशना शुरू किया, लेकिन उस समय कोई काम देने को तैयार नहीं था। इसी बीच उसे डबरा के ठाकुर बाबा रोड निवासी चेतन जैन मिला उसने बताया कि वह डबरा में मंत्री जी का बहुत खास है। कई अफसरों से उसके संबंध हैं। वह उसकी सरकारी नौकरी लगवा देगा। इस बहाने वह अक्सर युवती से बात करने लगा। जुलाई 2020 में उसने नौकरी के लिए इंटरव्यू कराने उसे हरिशंकरपुरम स्थित एक फ्लैट में बुलाया। यहां भी वह अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार में बैठाकर उसे ले गया। फ्लैट पर पहुंचने के बाद बोला कि यहीं कुछ अफसर आने वाले हैं। अब नौकरी पक्की समझो।

शीली चाय पिलाकर किया दुष्कर्म 

यहां पर उसे पीने के लिए चाय ऑफर की। चाय पीते ही युवती बेहोश हो गई और जब होश आया तो वह बिना कपड़ों बेड पर थी। पास में चेतन जैन भी बगैर कपड़ों के लेटा था। जब उसने विरोध किया तो चेतन ने फोटो-वीडियो दिखाए और वायरल करने की धमकी दी। बाद में बोला नौकरी के लिए कुछ तो करना पड़ेगा। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल कर रूम पर बुलाकर शारीरिक शोषण करने लगा।

रिश्तेदार को एसपी बनाकर मेरे साथ कराया रेप
इसके बाद वह उसे अफसरों से मिलाने के नाम पर ले जाता और उसके साथ गलत काम करता था। एक दिन उसने उसे जितेन्द्र जैन को एसपी बताते हुए मुझसे मिलवाया साथ ही कहा कि यह पुलिस विभाग में मेरी नौकरी लगवाएंगे। एसपी बने युवक ने मेरा सीवी लिया और फोटो लिए इसके बाद बोले नौकरी के लिए रिश्वत लगेगी। उसने भी मेरा शारीरिक शोषण किया। कुछ दिनों बात पता लगा कि वह कोई एसपी नहीं था वह चेतन का रिश्तेदार जितेन्द्र जैन निवासी डबरा था।



टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र