ग्राम पालीनूर में विभिन्न विकास कार्यो के लिए घोषणा की |
दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज शुक्रवार को भाण्ड़ेर तहसील की ग्राम पंचायत चरबरा के ग्राम पालीनूर में पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में पालीनूर में लगभग 1 करोड़ की लागत से बनने वाले विकास कार्यो की सौगातें देकर विधिवत रूप से भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में विधायक भाण्ड़ेर श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का शॉल, श्रीफल, माँ पीताम्बरा का चित्र एवं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने मुख्य अतिथि के रूप में जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हम जिले में प्रत्येक गांव को मुख्य सड़क से जोड़ना चाहते है एवं प्रत्येक गांव में हर क्षेत्र में विकास भी होना चाहिए ऐसी हमारी प्रदेश सरकार की मंशा है। इसी के तहत् हमने ग्राम पालीनूर में लम्बे समय से आ रही मांगों को पूरा करते हुए पालीनूर में लगभग 1 करोड़ की लागत से बनने वाले विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन हुआ है। कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने ग्राम पालीनूर में आगे भी विभिन्न विकास कार्यो के लिए लगभग चार करोड़ रूपये के विकास कार्येा के कार्य कराने की घोषणा भी की। कार्यक्रम के दौरान श्री सतीश यादव, श्री रामबहादुर सिंह गुर्जर एवं श्रीमती मीनाक्षी कटारे ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो का विस्तार से वर्णन करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त कि। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र अंतर्राष्ट्रीय कब्बड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने अंतर्राष्ट्रीय कब्बड़ी प्रतियोगिता का फीताकाटकर शुभारंभ करते हुए कहा कि इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कब्बड़ी जीतने वाले को प्रथम पुरस्कार के रूप में 21 हजार रूपये की नगर राशि एवं द्धितीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रूपये की नगद राशि दी जायेगी।पालीनूर में होने वाले विकास कार्य गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम पालीनूर में लगभग 1 करोड़ की लागत से किये जाने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन किया, जिसमें सामुदायिक भवन 12 लाख ग्रेवड रोड़ 14.33 लाख, बड़ी नाली 15 लाख, नदी घाट 16.18 लाख एवं सामुदायिक भवन 10 लाख रूपये के विकास कार्य शामिल है।गृह मंत्री द्वारा दो हितग्राहिों को दी आर्थिक सहायता गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम पालीनूर में आयोजित कार्यक्रम में दो हितग्राहियों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता के रूप में चैक प्रदान किये। जिसमें श्रीमती रामबाई वंशकार एवं श्रीमती रेखा अहिरवार शामिल है।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का हुआ भव्य स्वागत गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का दतिया के ग्राम पालीनूर पहुंचने पर रास्ते में विभिन्न स्थानों पर फूल मालाओं एवं तुलादान से भव्य स्वागत किया गया।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अधिकारियों का किया सम्मान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मश्र द्वारा ग्राम पालीनूर में कार्यक्रम को आयोजित करने वाले श्रीमती रीता सतीश यादव द्वारा विभिन्न अधिकारियों को भी शॉल, श्रीफल से सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया श्री गिर्राज दुबे, श्री मधूसूदन तिवारी, श्री अनिल शुक्ला, श्री रामसेवक यादव, श्री धर्मेन्द्र यादव, श्री महाराज दांगी, श्री नवल किशोर, श्री दीपक शर्मा आदि शामिल है।कार्यक्रम में भाण्ड़ेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, डॉ. रामजी खरे, योगेश सक्सैना, बल्ले रावत, पप्पू पुजारी, गौरव पटैल, अतुल भूरे चौधरी, प्रशांत ढेंगुला, विपिन गोस्वामी जीतू कमरिया, विनय यादव, बृजेश यादव, ऋतुराज यादव, धर्मेन्द्र यादव, रामजी यादव, सुभाष अग्रवाल,, योगेश सक्सैना, जगदीश यादव, श्री लाला पहलवान, कैलाश यादव, जौली शुक्ला, वीर सिंह यादव,, मनमोहन तिवारी, राहुल प्रोहित, अंकित शर्मा, रामकुमार दांगी, प्रशांत दांगी, रेशू दांगी, सनत पुजारी, लला रजक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री हरीओम यादव ने किया। |
दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम पालीनूर को दी करोड़ों की सौगातें हर हफ्ते अपनी विधानसभा क्षेत्र को देते हैं विकास कार्य की सौगात, गृह निवास में कोई विकास नहीं घोषणा मात्र।